छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनादगांव: 30 साल के युवक की नक्सलियों ने की गोली मारकर हत्या
राजनादगांव -थाना मानपुर क्षेत्र के ग्राम तुमडीकसा रोड़ किनारे (मानपुर-खडगांव रोड़) महेश कचलामे पिता दुलोर सिंह कचलामे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम शारदा थाना औधी हाल निवासी मानपुर को अज्ञात माओवादियों द्वारा पेट मे गोली मार कर हत्या कर दिये है।