राजनांदगांव : सुरजीत कौर स्मृति रात्रिकालीन 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का खिताब दिग्विजय क्लब ने अपने नाम किया
राजनांदगांव। जिला हॉकी संघ के मार्गदर्शन में सीनियर मॉर्निंग हॉकी ग्रुप द्वारा आयोजित स्व. सुरजीत कौर स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का आज रंगारंग समापन समारोह अंतरष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में नीलू शर्मा प्रदेश प्रवक्ता (भारतीय जनता पार्टी) के मुख्यातिथ्य, शिव वर्मा (पूर्व नेता प्रतिपक्ष) ऋषि शास्त्री( पार्षद) कुलबीर सिंह, कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, शिवनारायण धकेता(सचिव जिला हॉकी संघ) नीलम जैन, भूषण सॉव, आशा थॉमस (कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ हॉकी) के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
आयोजन के मुख्याआतिथि नीलू शर्मा ने अपने उध्बोधन में कहा कि राजनांदगांव हॉकी की नर्सरी के नाम से पूरे देश मे जाना जाता है जिला हॉकी संघ के मार्गदर्शन में स्व. सुरजीत कौर स्मृति रात्रकालीन 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है मैं यह प्रथम बार देख रहा हु की हॉकी का मैच रात्रिकालीन में आयोजित किया जा रहा है ऐसे आयोजनों से ही हमारे राजनांदगांव के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल का प्रदर्शन कर रहे है और कर भी चुके है जैसे कि रेणुका यादव ने ओलंपिक खेल कर पहली छत्तीसगढ़ की महिला ओलम्पियन रिकार्ड अपने नाम किया है साथ भाई मृणाल चौबे ने भी अंतरराष्ट्रीय हॉकी खेल में अपना प्रदर्शन दिखाया है और मुझे जानकारी मिली है कि वर्तमान में राजनांदगांव की अनिशा साहू व ग्राम बोड़ला जिला कबीरधाम की गीता यादव अभी नीदरलैंड में जूनियर इंडिया टीम के ओर से खेलने गए है यह छत्तीसगढ़ के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि हमारे प्रदेश की बिटिया हमारे जिले व प्रदेश ला नाम रौशन कर रही है। इस प्रकार के आयोजन के लिए या और किसी भी प्रकार से खेल के लिए जो बजी संभव हो मैं पूरी मदद करने के लिए तैयार हूं इसी के साथ मै उपस्थित सभी वरिष्ट जन का हार्दिक स्वागत करता हु और आयोजन समिति को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं देता हूं.
स्व. सुरजीत कौर स्मृति 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मैच लालबाग विरुद्ध दिग्विजय क्लब के मध्य खेला गया जिसमे दिग्विजय क्लब ने लालबाग को 4-1 गोल से पराजित करते हुए खिताब अपने नाम किया इस एकतरफा मुकाबले में दिग्विजय क्लब की ओर से 2 गोल कारण साहू ने और यजत कौशिक और अमित माथुर ने 1-1 गोल किया था वंही लालबाग के टीम के ओर से किशोर धीवर ने मात्र 1 गोल की कर पाए। फाइनल मैच के पूर्व बालिका वर्ग में राजनांदगांव ग्रीन विरुद्ध राजनांदगांव रेड के मध्य खेला गया जिसमें निर्धारित समय तक दोनों ही टीम 0-0 गोल की बराबरी पर रही और राजनांदगांव ग्रीन ने शूटआउट पर मैच को 3-2 गोल से जीत लिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ज्ञानचंद जैन,महेंद्र सिंह ठाकुर ,गुणवंत पटेल,प्रकाश शर्मा,अजय झा, शिवा चौबे, सब्बीर हैदरी, दीपक यादव, अनूप श्रीवास्तव, योगेश द्विवेदी रामअवतार जोशी, देवाशीष झा,लक्मन यादव, अशोक नागवंशी, चंदन भरद्वाज, विकाश वैष्णव,अरुण श्रीवास्तव,राजू रंगारी,जावेद खान,किशोर धीवर, आशीष सिन्हा, अशोक देवांगन,राजेश निर्मलकर, सचिन खोब्रागडे, दिलीप रावत,खेमराज सिन्हा, शकील अहमद,अभिनव मिश्रा, हारून खान, कुशाल यादव, कृष्णा यादव एवं अन्य वरिष्ठ हॉकी खिलाडियों व सदस्यगण उपस्थिति थे।
इस अवसर पर अतिथियों का पुष्पमाला व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत भी किया गया अतिथियों ने मैदान में पहुचकर प्रतिभागी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल कादिर ने किया व भूषण सॉव जी ने आभार प्रदर्शन किया।