advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : चारागाह भूमि से मुरूम उत्खनन, ग्रामीणों ने की रोक लगाने की मांग

रायपुर। अभनपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 के निवासियों ने फिल्टर प्लांट के पास की जा रही खुदाई को रोकने के लिए एसडीम अभनपुर को ज्ञापन सोपा है ज्ञापन में वार्ड वासियों ने लिखा है कि वार्ड 13 उरला अभनपुर फिल्टर प्लांट के पास जहां बड़ा तालाब था और पानी भरा था उससे आसपास के कुओं में पानी का स्त्रोत था । उस तालाब का पानी बाहर फेक कर मुरूम निकाली जा रही है पानी बाहर फेंकने से कुओं का स्त्रोत बंद हो गया है जिससे सभी घर के कुआं भी सूख गये है । जिसके कारण पीने के पानी की किल्लत हो गई है ।

स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि नियम विरुद्ध मुरूम उत्खनन को तत्काल बंद किया जाए अगर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं की जाती है तो बेलभाठा अटल आवास कॉलोनी के लोग और वार्ड नंबर 13 के लोग सामूहिक रूप से आंदोलन और धरना करेंगे ।

यहां पर यह बताना जरूरी हो जाता है की वार्ड नंबर 13 अभनपुर नगर पालिका में आता है अभनपुर नगर पालिका क्षेत्र में केवल यही एक जगह साफ सुथरी मैदान के रूप में है जहां आने वाली कोई भी नई योजना जैसे स्टेडियम गार्डन या खेलकूद का मैदान के लिए उपयुक्त है उपयोग की जा सकती है। जिस पर नगर पालिका अधिकारी द्वारा मनमानी तरीके से एम आई सी की आड़ लेते हुए फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है । इस बारे में जब नगर पालिका अधिकारी सीएमओ से बात की गई तो उनके द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया जबकि वार्ड पार्षद कांता बजाज का कहना है कि मेरे वार्ड में इस तरह का अवैध उत्खनन फर्जी अनापत्ती प्रमाण पत्र के जरिए हो रहा है वार्ड पार्षद होते हुए भी मुझसे नहीं पूछा गया न ही बुलाया गया। इस संबंध में मेरे द्वारा कलेक्टर एसडीएम और सीएमओ को 28/10/24 को पत्र भी लिखा गया है लेकिन खुदाई का कार्य निरंतर जारी है वार्ड के रहने वाले लोगों से भी मुझसे इस बारे में आपत्ति दर्ज कराई है नियम अनुसार कार्यवाही होनी चाहिए।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button