PRSU सेमेस्टर परीक्षा, फार्म ऑनलाइन भरने के दौरान सामने आ रहीं कई खामियां
रायपुर: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। फार्म भरने की अंतिम तारीख 20 नवंबर है। लेकिन फार्म ऑनलाइन भरने के दौरान छात्रों को इसमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों ने बताया कि फॉर्म भरते समय फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने का आप्शन गायब हो गया है। फॉर्म भरा गया तो पेमेंट का ऑप्शन भी नहीं आ रहा है। इसके अलावा फॉर्म भरने के बाद उसमें हुई गलतियों को सुधारने के लिए भी छात्रों को दूर-दराज से रविशंकर यूनिवर्सिटी आना पड़ रहा है। इसके चलते रविवि में करेक्शन कराने ही रोजाना 200 से ज्यादा छात्र पहुंच रहे हैं। रायपुर के अलावा बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, महासमुंद, बलौदाबाजार आदि जिलों से भी छोटी-छोटी खामियां दूर कराने छात्र और उनके परिजन यहां पहुंच रहे हैं।
यहां भी घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। इस समस्या का समाधान करने कई कॉलेजों में छात्रों ने अपने प्राचार्यों को भी आवेदन किया है। 20 तक फार्म भरने के बाद 21 से 100 रुपए विलंब शुल्क लिया जाएगा। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ाने, ऑनलाइन फार्म भरने के ऑप्शन में सुधार करने कई छात्र संगठन भी मांग कर रहे हैं। फॉर्म में करेक्शन को लेकर विवि में काफी लंबी कतार लग रही है। छात्रों और उनके परिजन सुबह से ही रविवि में पहुंच रहे हैं। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक फॉर्म में करेक्शन कराने से लेकर पेमेंट और अन्य समस्या को लेकर छात्र परेशान हो रहे हैं। छात्रों ने बताया कि फॉर्म भरने में सबसे ज्यादा दिक्कत एबीसी आईडी को लेकर आ रही है।
फॉर्म भरते समय इसकी जरुरत पड़ती है, लेकिन कई छात्रों की एबीसी आईडी अपडेट ही नहीं हुई है। इसके अलावा आधार कार्ड नंबर, नामंकन नंबर, गलत नाम, एड्रेस, पेमेंट न होना, फोटो अपलोड न होना, हस्ताक्षर अपलोड न होने जैसी समस्याएं लेकर छात्र आ रहे हैं। छात्रों के लिए साइट पर ऑप्शन है, लेकिन अगर किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो छात्र हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। छात्र विवि आ रहे हैं। फॉर्म भराए जा रहे हैं। शैलेंद्र पटेल, कुलसचिव रविवि