CG : बैजनाथपारा में नगर निगम जागा, नाले की सफाई का बीड़ा उठाया…
रायपुर। बैजनाथपारा में नाले और नालियों की सफाई अभियान की शुरुआत नगर निगम ने अभी आगामी महीनों में नगरपालिका का चुनाव को देखते हुए शास्त्री बाज़ार और बैजनाथपारा के सभी नालों और पाटे तोडक़र सफ़ाई करने का और नया नाला निर्माण का मेगा प्रोजेक्ट बनाया है। इसके तहत नगर निगम ने तमाम पाटे गए नाले के ऊपर निर्माण हुआ था उसको तोड़ दिया आज दिन भर चली कार्रवाई के चलते मोहल्लेवासियों ने नगर निगम की जमकर तारीफ़ की। नगर निगम प्रशासन और सरकार की तारीफ़ बैजनाथपारा में पहली बार सुनने को मिल रही है। लगातार बैजनाथपारा पर सफ़ाई अभियान शुरू होने से वार्ड के नागरिकों को बहुत शकुन और शांति मिल रही है। नगर निगम और शासन की और विधायक और सांसद की जमकर तारीफ़ कर रहे लोगों को आम जनता की बैजनाथपारा की सफ़ाई अभियान को अच्छे नज़रिए से देख रही है। राजधानी के बैजनाथ पारा में नगर निगम आज जाग गया है पूरे बैजनाथ पारा में नालियों की सफाई और चौड़ीकरण करने के लिए नालों में पाटे को भी तोडा जा रहा है। आपको बता दें कि आगामी माह में नगरीय निकाय चुनाव भी होने जा रहे है कही इसी वजह से तो नगर निगम जागा होगा और बैजनाथपारा में नाली सफाई का बीड़ा उठाया है।
पाटे को तोड़े बगैर नाली का निर्माण कैसे?
नाले के ऊपर बनी दुकान इसको भी तोड़ा जाना चाहिए तभी नया नाला बनाने का काम सार्थक रूप से और नाली सुचारु रूप से संचालन हो सकती है आज सुबह निगम के अधिकारीगण को बैजनाथपारा के आम नागरिक यही बात की आपत्ति करते हुए आगे नाली का निर्माण रुकवा दिया है कुछ दुकानदारों की दुकान नाले के ऊपर निर्माण हो चुकी है बैजनाथपारा के नागरिकों का कहना है कि नाली बनाना है तो सभी नाली को एक तरह से ही बनाना चाहिए और एक ही साथ सभी का बजट पास होकर सभी नाली एक साथ तत्काल निर्माण हो ना कि दो तीन महीने के बाद। नाली या नाला निर्माण करते समय में जिस किसी का भी पाटा या अवैध निर्माण आएगा तो इसे तोडऩा अति आवश्यक है तभी नाले का निर्माण हो सकता है नाली बनवाने के लिए मोहल्ले वाले किसी प्रकार का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन नाली निर्माण करते समय इसको छोड़ दिया गया या बड़े छोटे का मान सम्मान करते हुए निर्माण रुकवा दिया जाता है तो मोहल्लेवासी इसका विरोध करेंगे।