राजनांदगांव : तीन दिवसीय मोहारा मेला का आज होगा समापन
राजनांदगांव. कार्तिक पूर्णिमा पर शिवनाथ नदी किनारे मोहारा घाट पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले का शनिवार को समापन हुआ। तीसरे दिन भी मेले में अच्छी-खासी भीड़ उमड़ी। तीनों दिन रात में यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मेले में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते कोई अनहोनी घटना नहीं हुई। वहीं मोहारा मार्ग से बालोद जिले की ओर जाने वाले भारी वाहनों को डायवर्ट कर देने के कारण मेला समापन के बाद शाम को बहुत ज्यादा ट्रैफिक की समस्या नहीं हुई।
तीन पहिया व चार पहिया वाहनों को भी सिंगदई चौक से पहले पेट्रोल पंप के पास रोक दिया गया। इस तरह पुलिस की सूझबूझ और तगड़ी व्यवस्था के चलते आयोजन तीन दिवसीय आयोजन शांति पूर्ण ढंग से हुआ।
पहले दिन जहां मेले में भीड़ कम रही वहीं दूसरे दिन कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर लोगों ने मेले का आनंद लिया और भारी भीड़ उमड़ी। यहां दुकान लगाने वाले व्यापारी और दुकानदारों की चेहरे पर भी खुशी देखी गई। मेले में शहर सहित आसपास गांव के लोग बड़ी संया में पहुंचे और विभिन्न व्यजंन और झूलों का आनंद लेते हुए खरीददारी की।