देशसेहत - स्वास्थ्य
28 दिसंबर को दिल्ली आएगी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लगा डीप फ्रीजर
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है कि भारत में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप 28 दिसंबर को आ सकती है। अथॉरिटी ने कहा है कि अगर 28 तारीख को वैक्सीन नहीं आती है तो जनवरी में आ जाएगी।
इसके तहत राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में वैक्सीन भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज चेन बनाने के लिए जरूरी संसाधनों की पहली खेप पहुंच चुकी है। यहां डीप फ्रीजर भी पहुंच चुके हैं।
वैक्सीन के रखरखाव और वितरण से जुड़े प्रोजेक्ट संजीवनी के बारे में बताते हुए डायल के सीईओ विदेह जयपुरियार ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट के दोनों कार्गो टर्मिनल में कूल चेंबर बना लिए गए हैं ताकि विदेश से आने वाली वैक्सीन यहां रखी जा सके।