राजनांदगांव: मड़ई मेला मे आम लोगों को डरा धमका रहे बदमाश पर कार्यवाही, चाकू और शराबखोरी के मामले में तीन गिरफ्तार
राजनांदगांव। जिले के ग्राम कांकेतरा में आयोजित मड़ई मेले में पुलिस ने अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया।
चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला गिरफ्तार
ग्राम कांकेतरा मड़ई मेले में खोमेश मोटघरे पिता चितेंद्र मोटघरे (24), निवासी ग्राम बरगाही, थाना लालबाग, धारदार चाकू लहराकर आम नागरिकों में भय पैदा कर रहा था। चौकी चिखली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक धारदार चाकू जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
शराब पीकर शांति भंग करने वाले गिरफ्तार
मड़ई मेले में शराब के नशे में गाली-गलौच और अशांति फैलाने वाले धनेश्वर उर्फ राजा साहू पिता नोहर साहू (24), निवासी लखोली जैतखाम चौक, वार्ड नं. 34 और चुरामन सिन्हा पिता दीक्षित सिन्हा (23), निवासी ग्राम कांकेतरा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन दोनों पर धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया और न्यायालय में पेश किया गया।
पत्नि से विवाद कर मोहल्ले में हंगामा करने पर कार्रवाई
इसी दौरान बजरंगपुर नवागांव, वार्ड नं. 01 के दिनेश वर्मा पिता स्व. जैनलाल वर्मा (36), शराब के नशे में अपनी पत्नी से विवाद कर मोहल्ले में अशांति फैला रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे भी गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में चौकी चिखली के उपनिरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, प्रआर सुनील कुमार वर्मा, कृष्ण यादव, समारू राम सर्पा, मप्रआर वंदना पटले, आरक्षक सुरज चंद्राकर, मनोज जैन, सुनील बैरागी, मिर्जा असलम बेग, देवेन्द्र ब्रम्हणकर और अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।