राजनांदगांव : यूट्यूबर दोस्त से मिलने कोलकाता जा रहा नाबालिग 5 लाख के गहनों और नकदी के साथ पकड़ा
राजनांदगांव। अपने घर से बिना बताए 5 लाख से अधिक मूल्य के गहने और नकदी लेकर यूट्यूबर दोस्त से मिलने निकला 14 वर्षीय नाबालिग लड़का रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) की सतर्कता से पकड़ा गया। घटना शुक्रवार की है, जब रेसुब की टीम ने राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर शालिमार एक्सप्रेस की चेकिंग के दौरान लड़के को पकड़ा।
घटना का विवरण:
राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर चेकिंग के दौरान रेसुब की टीम को शालिमार एक्सप्रेस के एसी कोच के पास एक डरा-सहमा लड़का दिखा। पूछताछ में उसने अपना नाम …., निवासी गराडा चौक, तिरोडा, जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) बताया। उसने बताया कि वह अपने माता-पिता से नाराज होकर घर से बिना बताए गहने और नगदी लेकर यूट्यूबर दोस्त से मिलने कोलकाता जा रहा था।
लड़के के पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें ₹54,500 नकद, ₹4,33,000 के सोने-चांदी के गहने, ₹13,000 कीमत का ओप्पो मोबाइल और कुछ कपड़े बरामद हुए। रेसुब ने तुरंत लड़के के मोबाइल के जरिए उसके परिजनों से संपर्क किया।
परिजनों ने बताया कि लड़का गुस्से में घर से गहने और नकदी लेकर निकल गया था, और वे उसकी तलाश कर रहे थे। सूचना मिलते ही वे राजनांदगांव रेसुब पोस्ट पहुंचे।
रेसुब ने लड़के की पहचान की पुष्टि के बाद नकदी, गहने, मोबाइल और बैग परिजनों को सुपुर्द कर दिए। परिजनों ने सही-सलामत लड़के और सामान मिलने पर रेसुब की टीम का आभार व्यक्त किया।
इस सराहनीय कार्रवाई में रेसुब की प्रभारी निरीक्षक तरुणा साहू, उपनिरीक्षक पीएल जुमड़े, प्रआर एनके साहू, और आरक्षक मनीष पटेल ने प्रमुख भूमिका निभाई।