advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 18 नवंबर से

  • 33 राज्यों एवं संस्थाओं की बॉस्केटबॉल टीमें लेंगी हिस्सा
  • आयोजन की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

राजनांदगांव। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एवं स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 संस्कारधानी राजनांदगांव में 18 से 22 नवंबर 2024 तक खेली जायेंगी। प्रतियोगिता में देश के 33 राज्यों एवं संस्थाओं की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में बॉस्केटबॉल बालक-बालिका 14 वर्ष, एवं बालक 17 वर्ष के प्रतिभागी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करेगें।
कलेक्टर एवं आयोजन में समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयोजन समिति के संगठन सचिव प्रवास सिंह बघेल ने प्राचार्यों एवं आयोजन से जुडें़ व्यायाम शिक्षकों की बैठक लेकर प्रतियोगिता के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन समिति से जुड़ें सभी सदस्यों एवं अधिकारी व कर्मचारियों को कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले अतिथि प्रतिभागी, अधिकारी, कोच, मैनेजर को किसी भी प्रकार कीे असुविधा नहीं होनी चाहिए। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को नगर में उपलब्ध सुविधानुरूप आवास, मैदान, यातायात, चिकित्सा, विद्युत, स्वच्छता, पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से प्रदान करने निर्देशित किया।
प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 18 से 22 नवबंर 2024 तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का शुभांरभ एवं समापन समारोह का मुख्य आयोजन दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में होगा। प्रतियोगिता में बॉस्केटबॉल बालक 14 व 17 वर्ष एवं बालिका 14 वर्ष के मैच दिग्विजय स्टेडियम में खेंले जायेंगे। प्रतियोगिता में आंध्रप्रदेश, बिहार, चण्डीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एण्ड कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मिजोरम, उडि़सा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, पश्चिम बंगाल राज्यों के साथ सीबीएसई डब्ल्यूएसओ, सीबीएसई, सीआईएससीई, डीसीएमसी, आईटीजीएस स्र्पोट्स आर्गनाजेशन, आईपीएससी, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति, विद्याभारती के अलावा मेजबान छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में बॉस्केटबॉल 14 वर्ष में 336 बालक, 17 वर्ष में 383 बालक एवं 14 वर्ष में 345 बालिकाओं सहित कुल 1064 प्रतिभागी शामिल होंगे। इसके अलावा अधिकारी, कोच, मैनेजर, निणार्यकों के स्पर्धा में सम्मिलित होने की स्वीकृति मिल चुकी है एवं प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें 16 नबंवर से संस्कारधानी में पहुंचेंगी। आयोजन समिति के सदस्य एवं कर्मचारी खेल मैदान, आवास के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button