Rajnandgaon: नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, हैदराबाद से आरोपी गिरफ्तार ….
ऑपरेशन मुस्कान के तहत खैरागढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
खैरागढ़। थाना खैरागढ़ पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। नाबालिग बालिका को हैदराबाद से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी धनराम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मामले का विवरण:
प्रार्थी ने 23 मई 2024 को थाना खैरागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17 मई 2024 को शाम 5 बजे उसकी 17 वर्षीय बेटी बिना बताए घर से लापता हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने की आशंका जताई गई थी। पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 230/2024 के तहत धारा 363 भादवि दर्ज कर जांच शुरू की।
एसपी के निर्देश पर कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम और एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। लगातार खोजबीन के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बालिका हैदराबाद में है।
बालिका बरामद और आरोपी गिरफ्तार:
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को हैदराबाद से आरोपी धनराम यादव के कब्जे से बरामद किया। बालिका के बयान के अनुसार, आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर भगाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी धनराम यादव (25 वर्ष), निवासी मैनहर, थाना छुईखदान ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
कानूनी कार्रवाई:
आरोपी के खिलाफ धारा 366(क), 376(2)(ढ) भादवि और 4, 6 पॉक्सो एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को 14 नवंबर 2024 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस टीम का योगदान: उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 482 गिरीश निषाद, आरक्षक चन्द्र विजय सिंह, आरक्षक विजय कैवर्त, आरक्षक मणिशंकर वर्मा, आरक्षक लक्ष्मण साहू , महिला आर0 तामेश्वरी जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।