राजनांदगांव : अवैध पशु तस्करी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी: पुलिस ने थाना चिल्हाटी क्षेत्र में पानी टंकी के पास अवैध पशु तस्करी कर रहे दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के पास से 3 नग भैंस (कीमत ₹60,000) और एक बोलेरो पिकअप वाहन (कीमत ₹2,00,000) जब्त किया गया। कुल ज़ब्त सामग्री की कीमत ₹2,60,000 आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुजीत लाल (34 वर्ष, कैलाश नगर, जिला दुर्ग) और संतोष पाल (38 वर्ष, सिकुला भाटा, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बोलेरो पिकअप में पशुओं को ठूस-ठूस कर बिना चारा-पानी के ले जाया जा रहा है। थाना प्रभारी रविशंकर डहरिया के नेतृत्व में टीम ने मेन रोड पर नाकेबंदी की। वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो पिकअप (सीजी-07-सीएच-6012) को रोका गया और अवैध पशु तस्करी का खुलासा हुआ।
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ताजेश्वर दीवान के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस अभियान में प्र.आर. शेख आजम, म.प्र.आर. श्यामली तराने समेत अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में अवैध तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रखने का आश्वासन दिया है।