advertisement
छत्तीसगढ़धमतरी जिला

ग्रामीणों के आकर्षण का केन्द्र बनी छायाचित्र प्रदर्शनी – कहा- प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी ग्राम स्तर पर सुलभ हो रही

धमतरी- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश की मौजूदा सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन आज कुरूद विकासखंड के ग्राम पंचायत नारी में किया गया। शिविर में ग्रामीणों का तांता लगा रहा, जहां पर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को चित्रों के जरिए दर्शाया गया। साथ ही ग्रामीणों को निःशुल्क ब्रोशर, पॉम्प्लेट और पुस्तिका बांटी गई। ग्राम पंचायत नारी के बाजार चौक में आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत सरपंच जगतपाल साहू ने कहा कि ग्राम स्तर पर आयोजित इस शिविर से सरकार के कार्यों को बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया गया है। छायाचित्रों के माध्यम से किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी, लोकपर्व, नवीन तहसीलों की स्थापना जैसे नवाचारों को सारगर्भित ढंग से दर्शाया गया है।
इस अवसर पर पंच सुखराम सोनकर, थानेश्वर साहू ने कहा कि उन्हें गाय, गोबर, गोठान वाली प्रदर्शनी अच्छी लगी। ग्रामीण गौतम पाल और मनहरण साहू ने बताया कि गांव में प्रदर्शनी से उत्सव जैसा माहौल बन गया है। वहीं निःशुल्क पुस्तिका मिलने से शासन की योजनाओं की जानकारी सुलभ मिल रही है। ग्रामीण मनहरण चक्रधारी ने प्रदर्शनी को उपयुक्त और बेहतरीन जानकारियों का माध्यम बताया। उल्लेखनीय है कि जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्राम नारी में साप्ताहिक बाजार होने की वजह से प्रदर्शनी को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। इसका अवलोकन करने बच्चे, बुजुर्ग और युवा वर्ग काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन करने की अपील भी की गई।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button