राजनांदगांव : सायना बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ में वूमेंस १५ वर्ष वनडे ट्राफी में खेलेगी
राजनांदगांव – संस्कारधानी नगरी के राजनांदगांव क्रिकेट ऐकेडमी के हेड कोच संदीप शुक्ले से कमला कॉलेज मैदान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही। बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित सायना खान का चयन खेल के प्रदर्शन के माध्यम से संस्कारधानी नगर को गौरान्वित किया। वर्तमान में युगान्तर पब्लिक स्कूल के ८ वीं क्लास की छात्र है पिता असलम शेर खान की सुपुत्री है। छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित रायपुर के कैंप में पसीना बहा रही है। बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में ग्वालियर में २१ से २९ नवंबर तक आयोजित है। पांच टीम के लिए सौराष्ट्र, विदर्व, अरूणाचल प्रदेश, जम्मूकाश्मीर, बंगाल, पंजाब ५ टीम के विरूद्ध खिलेगी। वूमेंस १५ वनडे ट्राफी में खेलेगी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीमान सुशील कोठारी जी, योगेश बागडे जी, सभी पदाधिकारी की ओर से शुभकामनाएं दी।
एकेडमी परिवार की ओर से कोषाध्यक्ष अनन्य देवांगन, महेश साहू, रणजी आई.पी.एल. प्लेयर अजय मंडल, विनोद भावे, अन्तु करान्डे, अमलाडीह पूर्व महिला शोभा चोपड़ा एवं उपरोक्त चयन होने पर सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाए दी। आर.सी.ए. के प्रमुख कोच संदीप शुक्ले ने दी।