राजनांदगांव:कर्मचारियों की ईपीएफ राशि का ₹40 लाख 48 हजार गबन, आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल…..
राजनांदगांव . शहर के केशर नगर में संचालित गायत्री शिक्षण समिति में हेड एकाउटेंट उत्तम विश्वास द्वारा संस्था के कर्मचारियो का ईपीएफ राशि 40 लाख 48 हजार रुपए फर्जी दस्तावेज तैयार कर गबन करने का मामला सामने आया था। मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई थी। कोतवाली पुलिस आरोपी हेड एकाउटेंट उत्तम विश्वास के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस ने आरोपी हेड एकाउटेंट उत्तम विश्वास को उनके घर भिलाई से गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गायत्री शिक्षण समिति के चैयरमेन प्रार्थी ब्रिज किशोर सुरजन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके संस्था में कार्यरत तत्कालीन हेड एकाउटेंट आरोपी उत्तम विश्वास के द्वारा संस्था के कर्मचारियो का ईपीएफ राशि को वर्ष 2019 से फर्जी दस्तावेज तैयार कर और फर्जी क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर विद्यालय के पंजाब नेशनल बैंक के खाता से 40 लाख 48 हजार 806 रूपये का गबन कर अपने एक्सिस बैंक और बैंक आफ बडौदा के एकाउंट में ट्रांसफर किया गया है।
शिकायत पर कोतवाली पुलिस टीम गठित कर आरोपी की लगातार तकनिकी सहायता एवं मुखबिर की सूचना पर पतासाजी कर रही थी। इस दौरान 14 नवबर को आरोपी उत्तम विश्वास के भिलाई दुर्ग में होने की जानकारी मिली। पुलिस आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया । पूछताछ में आरोपी ने गबन करना कबूल कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।