advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत आवास का लाभ देने आयोजित कार्यशाला में  पार्षदों को दी गयी जानकारी, वार्डवासियों को लाभ दिलाने आयुक्त ने की अपील

  • नगरीय क्षेत्र में योजना का लाभ देने निगम सभागृह में शुभारंभ कार्यक्रम

राजनांदगांव । शहरी क्षेत्र में निवासरत कमजोर वर्ग व मध्यम वर्ग के परिवारों का स्वयं के आवास का सपना साकार करने प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय चरण की शुरूवात की जा रही है। पार्षदों के लिये आयोजित कार्यशाला में आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने पार्षदों को जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वितीय चरण में कमजोर एवं मध्यम वर्ग के आवासहीन परिवार का स्वयं के आवास का सपना साकार करना है। जिसके तहत सभी पात्र लाभार्थी/परिवारों/कार्यान्वयन एजेन्सी को किफायती लागत पर आवास के निर्माण, खरीद या किराये के लिये राज्यो/संघ राज्य क्षेत्रों/प्राथमिक ऋणदाता संस्थानों (पी.एल.आई.) के माध्यम से केन्द्रीय सहायता प्रदान की जायेगी। योजना 4 घटकों के माध्यम से लागू किया जायेगाः
1. लाभार्थी आधारित निर्माण (बी.एल.सी.) 2. भागीदारी से किफायती आवास (ए.एच.पी.)
3. किफायती किराया आवास (ए.आर.एच.) 4. ब्याज सब्सिडी योजना (आईएसएस)

आवास योजना के प्रभारी अधिकारी व कार्यपालन अभियंता इमरान खान ने पार्षदों को पात्रता की शर्ते एवं आवश्यक दस्तावेंज जो आवेदन के साथ जमा करना है के संबंध में जानकारी दी। पार्षदों ने भी अपने सुझाव रखते हुये कहा कि योजना की जानकारी देने वार्डो में मुनादी करावे तथा प्रचार प्रसार करे और वार्डो में आवेदन जमा करने शिविर लगावे एवं निगम कार्यालय में भी आवेदन लेने व जानकारी देने की व्यवस्था करे।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन के लिये वार्डो में आवेदन जमा करने शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिये अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जा रही है। उन्होंने पार्षदों से अपील करते हुये कहा कि आप सब अपने अपने वार्ड में वार्डवासियों को योजना की जानकारी देकर आवेदन भराने सहयोग प्रदान करे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को आवास योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि दिनांक 15 नवम्बर को योजना का शुभारंभ के लिये निगम सभागृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें योजना से संबंधी जानकारी उपस्थितजनों को दी जावेगी।
कल आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में निर्धारित समय में उपस्थित होने आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने महापौर, निगम अध्यक्ष, नेताप्रतिपक्ष, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण सहित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकार बंधुओं तथा वार्डवासियों से उपस्थिति की अपील की है। कार्यशाला में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य संतोष पिल्ले, गणेश पवार, जिला योजना समिति के सदस्य सिद्धार्थ डांेगरे, पार्षद शिव वर्मा, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, गगन आईच, राजेश गुप्ता चम्पू सहित पार्षदगण तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker