advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : तीन दिवसीय मोहारा मेला के लिये निगम आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सौपा दायित्व

राजनांदगांव। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा मेला का आयोजन 14,15 व 16 नवम्बर को किया जा रहा है। मोहारा मेला स्थल का गत दिनों निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने निरीक्षण किया और व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली तथा मोहारा मेला स्थल में नगर निगम द्वारा आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराने व अन्य कार्योे के निष्पादन हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों की शिप्ट में ड्यूटी लगायी।
आयुक्त विश्वकर्मा ने निगम के अधिकारियों से कहा कि नदी के किनारे बेरिकेटिंग के अलावा बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था तीनों दिन सुचारू रूप से सम्पादित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। इसके लिये उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों की शिप्ट में ड्यूटी भी लगायी हैै, जिसमें मोहारा मेला के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता संजय वर्मा मो. नं. 70008 62950 को बनाया गया है और मेला के सम्पूर्ण व्यवस्था प्रभारी.सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम  मो.नं. 83197 26288 का दायित्व सौपा गया है। साथ ही प्र.सहायक अभियंता गरिमा वर्मा मो.नं. 97705 19691 एवं सहायक प्रभारी उप अभियंता डागेश्वर कर्ष मो.नं. 83495 05814, राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर मो.नं. 99938 42086 व लाईनमेन किशन गावरे मो. नं. 88896 53352 को सहायक बनाया गया है। उपरोक्त अधिकारी अपने सहियोगियों के साथ पर्याप्त पेयजल एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था, आवश्यकता अनुसार बेरिकेटिंग तथा मेले में दुकानों की व्यवस्था के अलावा मेला स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था संबंधी दायित्वों का निर्वाहन करेंगे।
आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि मोहारा मेला स्थल पर सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था का प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा मो. नं. 79996 98498 को, सहायक प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव मो.नं. 70006 70033 को एवं सहयोगी का प्र. स्वच्छता निरीक्षक पवन कुर्रे मो.नं. 75873 35587 को दायित्व सौपा गया है। साथ ही पेयजल व्यवस्था का प्रभारी उप अभियंता अनुम पाण्डे मो.नं. 74705 47099 को दायित्व सौपा गया है। इसके अलावा 14.15 व 16 नवम्बर तीनों दिन दो शिप्ट में व्यवस्था में सहयोगी का दायित्व उप अभियंतागण एवं कर्मचारियों को सौपा गया है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button