छत्तीसगढ़महासमुन्द जिला
CG : सड़क किनारे दुकान लगा रहे मुसाफिर…
महासमुंद। महासमुंद में कल दिन भर मुख्यमार्गों के किनारे इसी तरह का बाजार था। राजस्थान से आए लोगों ने कई जगहों मसलन बीटीआई कलेक्टर रोड, बरोंडा चौक, भाजपा कार्यालय के सामने, कोतवाली के सामने सडक़ किनारे पसरा लगाया था।
सामान, किसानी औजारों के अलावा सामाजिक बर्तनों बड़ी कड़ाही आदि को बेचने के लिए रखा। सुबह से शाम तक इनकी दुकान चली और अंधेरा होते ही पुलिस की टीम आ धमकी और उन्हें वहां से भगा दिया। पुलिस की मानें तो शहर में आजकल चोरी आदि के मामले ज्यादा आ रहे हैं, इसलिए इन्हें हटाया गया क्योंकि इनमें से किसी ने भी मुसाफिर दर्ज नहीं कराई थी। इन मुसाफिरों में महिलों और बच्चे भी शामिल थे।