advertisement
छत्तीसगढ़

CG : सड़क पर आया 11 फीट लंबा अजगर

कोटा, नए कोटा में रावतभाटा रोड पर 11 फीट लंबा अजगर सड़क के बीचों बीच आकर बैठ गया। सड़क पर अजगर को देखकर वाहन चालक दहशत में आ गए। वाहन को रोककर दूर खड़े हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को सूचना दी। गोविंद ने मौके पर जाकर आधे घंटे की मशक्कत में 60 से 70 किलो वजनी अजगर को पकड़ा। तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली।

घटना रात 12 बजे के आस-पास की है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के बाहर रावतभाटा की ओर जाने वाली सड़क पर भारी भरकम अजगर रेंग रहा था। 11-12 फीट का अजगर भूखा था। संभवतया इंजीनियरिंग कॉलेज की बाउंड्री क्रॉस करके शिकार की तलाश में आया था।

ब्लैक पायथन को पकड़ने में लगा आधा घंटा

अजगर को देखकर वाहन चालक सहम गए। अपने वाहनों को रोककर एक तरफ खड़े हो गए। मौके पर जाकर उसे पकड़ने की कोशिश की। अजगर गुस्से में इधर-उधर भागने लगा। दो-तीन बार झपट्टा मारा। ब्लैक पायथन को पकड़ने में आधे घंटे का वक्त लगा। ओपन यूनिवर्सिटी के गार्ड ने बताया कि ये अजगर रोज सड़क क्रॉस करके यूनिवर्सिटी गेट तक आया था।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button