85 मरीज डिस्चार्ज
राजनांदगांव 17 दिसम्बर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 17 दिसम्बर दिन गुरुवार को कुल 70 मरीज मिले है । नगर निगम से मरीज 32 एवं विकासखण्डों में कुल 38 मरीज मिले है वही आज कुल 87 मरीज डिस्चार्ज भी हुए है।
नगर निगम क्षेत्र में पॉजिटीव -23 बसंतपुर -3 , जीवन कॉलोनी -1 , गांधी नगर -1 , सिनेमा लाईन -1 , जनता कॉलोनी -1 , रेवाडीह -1 , ममता नगर -2 , जीएमसीएच -2 , रामनगर -1 , स्टेशनपारा -1 , शिवनाथ कॉलोनी -1 , अन्य क्षेत्र -1 , , विवेकानंद नगर -1 , सृष्टि कॉलोनी -1 , महेश नगर -1 , जीवन अपार्ट -1 , शिक्षक कॉलोनी -1 , नया ढाबा -1 , केडा ऑफिस -1 से है.
विकासखंडों में पाॅजिटीव की संख्या – 38
