CG : गन्ने के दाम में उछाल, देवउठनी मना रहे प्रदेशवासी
रायगढ़। रायगढ़ में देवउठनी एकादशी के अवसर पर बाजार में गन्नों की डिमांड बढ़ गई है। एकादशी पर गन्ने का काफी महत्व होता है। गन्ने से मंडप बनाकर पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शालिग्राम और तुलसी विवाह संपन्न होता है। सोमवार से ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से व्यवसायी गन्ना लेकर शहर पहुंचने लगे थे। जिन्हें खरीदने भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। दरअसल, शहर के चक्रधर नगर रोड, श्याम टाकीज रोड, स्टेशन रोड, नटवर हाई स्कूल के पास, ढिमरापुर, केलो पुल के पास समेत कई जगहों पर गन्ना की दुकानें लगाई गई। इस बार गन्ने के दामों में पिछले साल की तुलना में करीब 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। आज मंगलवार को दुकानें लगेंगी।
गन्ना व्यवसायी नेहरू ने बताया कि, इस बार स्थानीय और बाहर दोनों जगहों से गन्ना आ रहा है। सारंगढ़ रोड पर सूपा के पास ठेंगागुढ़ी गांव से गन्ना लाया गया है, वहीं अंबिकापुर से भी कुछ व्यवसायी ला रहे हैं।उन्होंने बताया कि पिछले साल करीब 20-25 रुपए तक एक गन्ना बिक रहा था। इस बार 30-35 रुपए में एक गन्ना बेची जा रही है। मंगलवार को इसकी बिक्री और बढ़ जाएगी। पूजा अर्चना के लिए लोग गन्ना की खरीदी करेंगे। इस बार मौसम के कारण गन्ना की आवक भी पिछले साल की तुलना में कम है।