राजनांदगांव : बाल रत्न मंच सेवा समिति ने किया गौ माता पूजन गोपाष्टमी
- बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा गोपाष्टमी महापर्व पर शहर के विभिन्न आठ स्थानों पर गौ पूजन एवं पुष्प वर्षा
राजनांदगांव, संस्कारधानी राजनांदगांव की गौ सेवा में समर्पित संस्था बाल रत्न मंच सेवा समिति के सचिव सौरभ खंडेलवाल, उपाध्यक्ष संदेश जैन ने बताया कि इस वर्ष बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा गोपाष्टमी के महापर्व पर भागवताचार्य परम पूज्य आचार्य अनुराग कृष्ण शास्त्री वृंदावन धाम के सानिध्य में वेद लक्षणा सर्व देवमई गौ माता का पूजन तिलक ,,माल्यार्पण , एवं पुष्प वर्षा , अंगवस्त्र ओढ़ाकर पूजन अर्चन आरती उतारी गई हरी हरी घास व गुड़ रोटी खिलाई गई । महाप्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल सपत्नीक स्वाति अग्रवाल संस्था सचिव सौरभ खंडेलवाल सपत्नीक प्रतिभा खंडेलवाल सहित जन्मदात्री मां शशि खंडेलवाल सहित गौ माता की पूजन अर्चन कर आरती उतारी तत्पश्चात संस्था सदस्यों द्वारा गौ माता की पूजा आराधना की गई । गौ माता से विश्व मंगल कि कामना कि गई बाल रत्न मंच सेवा समिति परिवार की ओर से स्वागत भागवताचार्य अनुराग कृष्ण शास्त्री जी का तिलक लगाकर प्रचार प्रमुख रितेश यादव ने स्वागत किया एवं माल्यार्पण संस्था के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल द्वारा सभी उपस्थित संस्था सदस्यों ने महाराज जी का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया भागवताचार्य अनुराग कृष्ण शास्त्री जी वृंदावन धाम अपने उद्बोधन में कहा कि गौ माता की उत्पत्ति समुद्र मंथन में हुई है 14 रत्नों में से एक रत्न गौ माता है,वेद लक्षणा गौ माता में 33 कोटी देवी देवताओं का वास माना जाता है गौ सेवा से समस्त तीर्थो के पुण्य का फल प्राप्त होता है धरती पर साक्षात चलता फिरता मंदिर है गौ धर्म अर्थ काम और मोक्ष चारों की दाता हैं, इसलिए कामना पूरक कल्पवृक्ष की भांति गौ माता को कामधेनु भी कहा गया है घर के द्वार पर गाय की उपस्थिति सौभाग्य का सूचक मानी जाती है । बाल रत्न मंच सेवा समिति की गौ सेवा रथ दो रोटी आपकी संस्था की गौ सेवा में प्रेरणाप्रद पहल है एवं 21 वर्षों की निरंतर अविरल सेवा का सतत् प्रवाह गौ माता का आशीष है। गोपाष्टमी के पावन पर्व पर इस वर्ष बाल रत्न मंच सेवा समिति द्वारा शहर के आठ स्थानों में चलती फिरती गौ माता की पूजा अर्चना कर अंग वस्त्र केसरिया वस्त्र पहनाकर एवं फूलों की माला गौ माता पर पुष्प वर्षा करते हुए हरी हरी घास व गुड़ रोटी खिलाकर विश्वकर्मा मंदिर कंचन बाग में गौ माता का पूजन , दासी श्याम दरबार के नीचे रामाधीन मार्ग में गौ पूजन, पिंजरा पोलगौशाला में समाजसेवी विजय हरिहारणो एवं मनोज लड्ढा सहित एवं बाल रत्न मंच सेवा समिति के सदस्यों सहित गौ पूजन, दिल्ली दरवाजा कामठी लाइन में गौ पूजन , गुरुद्वारा चौक शीतला मंदिर रोड में गौ पूजा , अग्रसेन चौक रामदीन मार्ग में गौ पूजन, गंज लाइन में गौ पूजन गुड़ाखू लाइन में गौ पूजन , आठ स्थान पर गौ माता का पूजन अर्चन किया गया । गौ सेवा में समर्पित जनों का तिलक लगाकर एवं भेंट देकर सम्मानित किया गया गोपाष्टमी के महापर्व पर बाल रत्न मंच सेवा समिति संस्था के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल उपाध्यक्ष संदेश जैन सचिव सौरभ खंडेलवाल प्रचार प्रमुख रितेश यादव, कोषाध्यक्ष मयंक कृष्णा शर्मा , कार्यकारिणी सदस्य कैलाश गुप्ता , लोकेश अग्रवाल, मनीष यादव , अरविंद गुप्ता, मनीष यादव , अभिनव अग्रवाल राहुल अग्रवाल , रवि शर्मा संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे । सभी ने एक दूसरे को गोबर का तिलक लगाकर गोपाष्टमी की बधाई दी कार्यक्रम का संचालन कैलाश गुप्ता द्वारा किया गया ।