advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : जूनियर रेसीडेंट महिला चिकित्सक की हृदयघात से मौत

राजनांदगांव । राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की जूनियर रेसीडेंट महिला चिकित्सक की सोमवार को हृदयघात से मौत हो गई। महिला चिकित्सक रोज की तरह नियमित ड्यूटी के लिए घर से मेडिकल कॉलेज जाने की तैयारी में थी। उसी दौरान सीने में दर्द हुआ और कुछ सेकंड में ही वह घर के सामने गिर पड़ी। मेडिकल कॉलेज में पहुंचने से पहले महिला चिकित्सक ने दम तोड़ दिया।  

मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय गौरीनगर की रहने वाले दीपक ठाकुर की 29 साल की बेटी भाविका ठाकुर मेडिकल कॉलेज में बतौर जूनियर रेसीडेंट कैजुअल्टी में पदस्थ थीं। 

आज सुबह निर्धारित समय पर वह अपने घर से मेडिकल कॉलेज जाने की तैयारी कर रही थी। अचानक उसे सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई। इस दौरान वह घर के सामने ही गिर पड़ी। परिजन भाविका को मेडिकल कॉलेज ले जाने निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि भाविका ने एमबीबीएस स्थानीय मेडिकल कॉलेज से ही किया। हाल ही में उसका पीजी कोर्स के लिए भी चयन हुआ था। एमबीबीएस की डिग्री लेने के पश्चात वह मेडिकल कॉलेज में ही संविदा पर कार्यरत थी। भाविका के पिता एक सरकारी स्कूल के प्राचार्य हैं। 

कुछ साल पहले भाविका की माता स्व. माधुरी ठाकुर का भी असमय निधन हो गया था। माधुरी ठाकुर भी जिला चिकित्सालय में लैब टेक्निशियन के पद पर पदस्थ थी।

चिकित्सक भाविका ठाकुर के निधन से स्वास्थ्य महकमे में शोक का माहौल है। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. पवन जेठानी, डॉ. प्रकाश खूंटे, डॉ. धनंजय ठाकुर, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के उप प्रांताध्यक्ष पीसी जेम्स, सतीश पदम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि देते शोक व्यक्त किया है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button