राजनांदगांव : जिला अस्पताल की एम्बुलेंस में साफ-सफाईकर्मियों को ड्राइवर बनाया गया
जिला अस्पताल की 4 एम्बुलेंस में से 2 कंडम, 2 चालू हालत में
शासकीय जिला अस्पताल में 4 एम्बुलेंस उपलब्ध हैं, जिनमें से दो कंडम हो चुकी हैं और दो अभी काम कर रही हैं। हालांकि, अस्पताल में नियमित रूप से काम करने वाले तीन ड्रायवरों को आराम दिया गया है और वे वेतन लाभ उठा रहे हैं। इसके बजाय, निजी मेटास कम्पनी के सफाईकर्मी, जो अस्पताल में साफ-सफाई का काम करते हैं, वे एम्बुलेंस ड्राइविंग का कार्य कर रहे हैं।
यह सवाल उठता है कि क्या इन सफाईकर्मियों के पास ड्राइविंग लाइसेंस है और क्या वे ड्राइविंग के लिए योग्य हैं? इसके अलावा, क्या इन्हें कलेक्टर दर पर भुगतान किया जा रहा है? अगर इनमें से किसी एक सफाईकर्मी की लापरवाही से कोई दुर्घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी किसे ली जाएगी, खासकर जब शासकीय वाहनों का इंश्योरेंस नहीं होता?
इस संदर्भ में कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं, जिन्हें समय रहते सुलझाने की आवश्यकता है।