CG : पक्का मकान मिलने से रामबती और पूरन ने केन्द्र और राज्य शासन का किया धन्यवाद…
दंतेवाड़ा, अपने सिर पर एक पक्की छत होना हर व्यक्ति का सपना होता है, खासकर उन लोगों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। ऐसा ही एक सपना था दंतेवाड़ा जिले के रामबती नाग और पूरन सिंह ठाकुर को था जो बरसों से एक पक्के घर का सपना देख रहे थे। उनके परिवार के लिए बारिश के मौसम में कच्चे घर में रहना हमेशा एक चुनौती रहा। कभी छत से पानी टपकता, तो कभी दीवारें भीगती और ऊपर से जहरीले जीवों का खतरा हर वक्त बना रहता था। इन समस्याओं ने उन्हें अक्सर चिंता और असुरक्षा के घेरे में रखा। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना उनके जीवन में एक नई रोशनी की किरण लेकर आई। जब इस योजना के तहत पक्के मकान की स्वीकृति मिली, तो यह उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। कुछ ही महीनों के भीतर उनका नया घर बनकर तैयार हो गया। अब इन हितग्राहियों का परिवार बिना किसी डर और चिंता के सुरक्षित और स्थायी घर में रह रहे हैं। अब घर संबंधी तमाम चिंताओं से मुक्त इन परिवारों का कहना है कि अब हमारे पास एक पक्का घर है, जहां हम बारिश और जहरीले जीवों की चिंता किए बिना आराम से रह सकते हैं। मुझे गर्व है कि मैं अब अपने परिवार को एक सुरक्षित वातावरण दे पा रहे है।
इस क्रम में हितग्राही रामबती नाग बताती है कि इन हितग्राही भी आप आवेदन एवं पंजीकृत होकर अपना कच्चा मकान पक्का बना सकते है, उन्होंने आवास निर्माण की प्रक्रिया के संबंध में आगे बताया कि सब से पहले उसने नगर पालिका के सर्वे टीम के माध्यम से अपना नाम सर्वे में जोडकर आवास स्वीकृत कराया। अब उम्र के इस पड़ाव पर मेरा पक्का मकान बनना मेरे लिये अपने पूरे जीवन की अधूरी इच्छा का पूर्ण होना हैे अब मुझे अपने परिवार के साथ नई खुशियों एवं उमंगो के साथ अपने पक्के घर में रहकर कोई डर नहीं है, चाहे कितनी भी बारिश हो या तूफान आये मेरे पास तो मेरा खुद का पक्का मकान है। इस पक्के घर मैं ने अपने परिवार मिलकर इस वर्ष दिवाली पर्व भी खुशियों के साथ मनाया है।
इसके अलावा दूसरे हितग्राही पूरन सिंह ने भी अपने विचार साझा करते हुए बताते है कि जब बस्ती में आवास योजना की चर्चा चली तो उन्होंने सबसे पहले नगर पालिका कार्यालय में जाकर योजना के बारे में पता लगाया तो केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों के लिये इस आवास योजना की जानकारी मिली। जिसमें भारत सरकार एवं राज्य सरकार गरीबों के मकान बनाने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करती है। ओर स्वंय के और नाम मात्र की राशि मिलाकर एवं मकान निर्माण में मजदूरी कर अपने कच्चे घर को पक्का बनाया जा सकता है। इस पर मैंने तुरंत सर्वे में अपना नाम जुड़वाकर इस योजना से अपना कच्चा मकान पक्का बनाने की ठान ली।
वर्तमान में मेरा कच्चा मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास बन चुका है। जहां में अपने परिवार के साथ खुशी के पल बिता रहा हूूॅ। उन्होंने शासन को साधुवाद देते हुए कहा कि मेरा परिवार शासन का शुक्रगुजार है। जिनके प्रयासों से मुझे पक्का घर नसीब हुआ। इसके अलावा नगर पालिका में मेरी पत्नी आजीविका के लिए स्वच्छ भारत मिशन में जोड़कर नगर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे रही है और उस मानदेय भी प्राप्त हो रहा है।
इन जरूरतमंद परिवारों को पक्का आशियाना उपलब्ध होना इस योजना की एक महत्ती उपलब्धि है प्रधानमंत्री आवास योजना ने रामबती नाग और पूरन सिंह के समान अन्य लाखों हितग्राहियों के पक्कें मकान का सपना पूरा कर अपनी सार्थकता दर्शाता है। और ये सभी हितग्राही पक्के मकान में रहकर सुख से गुजर बसर कर रहे है।