advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

रायपुर में नि:शुल्क भोजन वितरण सेवा का एक वर्ष, समाजसेवियों का होगा सम्मान

रायपुर । श्रीविमलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट और श्रीनाकोड़ा भैरव सोसायटी रायपुर द्वारा पिछले एक वर्ष से चलाई जा रही नि:शुल्क भोजन वितरण सेवा की अनूठी पहल का समाज में व्यापक सराहना मिल रही है। इस योजना के अंतर्गत शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों को नि:शुल्क भोजन प्रदान किया जा रहा है। इसी सेवा में योगदान देने वाले दानवीरों, संस्थाओं और महिला मंडलों का सम्मान समारोह रविवार, 10 नवंबर को श्रीहीरसूरी आराधना भवन, रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे, और अन्य विशिष्ट अतिथियों में मंत्री लखन देवांगन, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश मूणत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक तथा विधायक मोतीलाल साहू शामिल रहेंगे। समारोह में समाजसेवी त्रिलोक बरड़िया, पुखराज मुणोत, गजराज पगारिया, गुलाब मालू और अभय भंसाली विशेष रूप से उपस्थित होंगे।

सेवा का प्रेरणास्रोत और विस्तार
इस नि:शुल्क भोजन सेवा की प्रेरणा स्वर्गीय देवराज सोनीगरा से मिली थी। ट्रस्ट के संरक्षक रूपचंद ललवानी, अध्यक्ष सुभाष कोचर सहित अन्य ट्रस्टीगण सुरेश बागमार, धनराज बैद, मिकीन मुणोत आदि का भी इस सेवा में लगातार सहयोग रहा है। सेवा के प्रति इनका यह समर्पण और समाज की प्रतिक्रिया इस योजना के विस्तार की दिशा में नई संभावनाएं खोल रही है।

300 परिवारों का सहयोग, 1.3 लाख से अधिक लाभार्थी
श्रीविमलनाथ जैन श्वेताम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट ने 4 जून 2022 को इस नि:शुल्क भोजन वितरण योजना की शुरुआत की थी। शुरू में चार परिवारों के सहयोग से शुरू हुई यह योजना अब 300 से अधिक परिवारों के सहयोग से संचालित हो रही है। इस योजना के तहत संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल और एमएमआई हॉस्पिटल में प्रतिदिन दोपहर 12 से 1 बजे के बीच ई-रिक्शा के माध्यम से भोजन पहुँचाया जाता है। पिछले 28 महीनों में 1,30,000 से अधिक लोगों को शुद्ध एवं सात्विक भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है।

समाजसेवा के प्रति नई प्रेरणा
यह योजना जैन धर्म के सिद्धांतों के आधार पर शुद्ध और सात्विक भोजन वितरण पर आधारित है। इसमें शामिल परिवार महत्वपूर्ण अवसरों पर भोजन वितरित कर रहे हैं। ट्रस्ट को समाज से मिल रहे सहयोग के आधार पर इस सेवा का विस्तार करने की योजना भी बनाई जा रही है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker