छत्तीसगढ़जशपुर जिला
CG : वर्ना कार से 9 लाख कैश जब्त
जशपुर। वर्ना कार से 9 लाख कैश जब्त किया गया। जानकारी के मुताबिक वाहन चेकिंग के दौरान तपकरा में ओड़िसा की ओर से आ रही हुंडई वर्ना कार में 2 व्यक्तियों अरशद आलम एवं अमित तिग्गा से 9 लाख नगद मिले।
रकम परिवहन का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मिले रकम को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।