राजनांदगांव : भारतीय राजनीति में दबाव समूह की अहम भूमिका – डॉ. संगीता घई
राजनांदगांव : शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के राजनांदगांव के राजनीति विज्ञान विभाग में प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ अंजना ठाकुर के निर्देश एवं मार्गदर्शन मे दिनांक 8 नवंबर 2024 को प्रमिला गोकुलदास डागा महिला महाविद्यालय (रायपुर) की प्राचार्य डॉ. संगीता घई विषय विशेषज्ञ के रुप में उपस्थित हुई । उनहोनें भारतीय राजनीति मे दबाव समुह की उपस्थिति एवं उसके प्रभाव पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया । उनहोने दबाव समुह के बारे में बताया की इस समुह मे हम अपनी मांग डिमांड के लिए कार्य करते है यह समुह अमेरिका मे शुरूआत हुई यह लोकतांत्रिक व्यवस्था मे कार्य करते है। भारत जैसे देश मे दबाव समुह ज्यादा बनते है। प्रशासनिक और राजनीतिक मे ये प्रभावशाली कार्य करते है। ये व्यापार संघ मे योगदान देते है और कृषि व्यवस्था के संचालन के लिए उनके हितो के मांग के लिए कार्य करते है। राजनीतिक दल और दबाव समुह मे अंतर है राजनीतिक दल – एक पार्टी से काम करते है। जबकि दबाव समुह एक व्यक्ति एक से ज्यादा समुह मे कार्य करते है। ये चार प्रकार के होते है – संस्थागत हित समुह , संगठनात्मक हित समुह, साम्रपदायिक हित समुह, गैर – संस्थागत हित समुह । कार्यक्रम का संचालन संजय सप्तर्षि द्वारा एवं अतिथि वक्ता का परिचय डॉ अंजना ठाकुर द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन डॉ. अमिका बख्शी ने किया इस व्याख्यान मे विभाग के प्राध्यापक राजकुमार बंजारे एवं दीपक कुमार के साथ विभाग मे एम.ए. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र – छात्राएं उपस्थित होकर लाभांवित हुए है।