राजनांदगांव : राज्योत्सव में गायत्री विद्यापीठ की शानदार प्रस्तुति
- राष्ट्रीय योगा विजेता छात्रों का राज्योत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन
राजनांदगांव। जिले की प्रतिष्ठित शाला गायत्री विद्यापीठ के राष्ट्रीय योगा विजेता छात्रों का राज्योत्सव में शानदार प्रदर्शन रहा। जिसमें विद्यालय की मेधावी छात्रा वैष्णवी रंगारी कक्षा सातवीं से एवं छात्र मोहित सोनी कक्षा 12वीं से योग में अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से दर्शक दीर्घा का मन जीता। इसी कड़ी में गौरवपथ स्थित गोविन्दराम निर्मलकर आॅडिटोरियम में आयोजित उत्सव में उक्त विद्यार्थियों ने अपनी प्रभावी प्रस्तुति दी। जिसमें जिले के विधायक आदरणीय डॉ.रमन सिंह द्वारा विदयलय के विद्यार्थियों एवं विद्यालयीन व्यवस्था की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई। विद्यार्थियों ने सभी महत्वपूर्ण आसनों को सुगमतापूर्वक म्युजिक की धुन पर प्रस्तुत किया और सभी को योग करने हेतु प्रेरित किया। उक्त छात्रों ने योग शिक्षिका भारती साहू के मार्गदर्शन में आरंभ से योग का प्रशिक्षण लिया है जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके है।
इस अवसर पर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष संध्यादेवी सिंघल, राजेश जैन, सचिव गगन लड्ढा, सहसचिव निकुंज सिंघल, कोषाध्यक्ष सूर्यकान्त चितलांग्या, संरक्षक नंदकिशोर सुरजन, सुषमा सुरजन, सांस्कृतिक प्रभारी हरीश गांधी, रूपाली गांधी, एकेडमिक डायरेक्टर अमित उत्तलवार, प्राचार्य शैलजा नायर, उप प्राचार्य रश्मि ठाकुर, प्रशासक अनिल वाजपेयी, स्कूल मैनेजर तरणजीत सिंह टूटेजा एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी।