advertisement
छत्तीसगढ़महासमुन्द जिला

CG : मोहल्ले में दिखा भालू, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

महासमुंद। बागबाहरा क्षेत्र में पिछले चार- पांच दिनों से नगर की बाहरी सीमा में लगे पारे, मोहल्ले में भालू के आमद की खबर मिल रही है। हर रात अमूमन 8-9 बजे के बाद उसे देखा जाता है। लेकिन कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है। भालू की सूचना मिलने पर वनकर्मी भी पहुंच आसपास के निवासियों को सतर्क रहकर उससे दूर रहने को कहा गया है। वनकर्मी गश्त भी करते देखे गये। बीती रात लगभग 8 बजे एक भालू के वार्ड 1 भानपूर तहसील ऑफिस के आसपास आने की खबर मिली थी। जिससे आसपास के लोगों में हडक़ंप जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। खबर मिलते ही वन विभाग के कर्मी वहां पहुंच गये। उन्होंने लोगों को सर्तक रहने की अपील करते हुये गश्त की। एक डेढ़ घंटे के बाद वार्ड 3 शांति नगर में देखे जाने की खबर मिली। वन स्टाफ ने वहां भी पहुंच कर गश्त किया। इसके अलावा चार-पांच दिन पहले एक भालू वार्ड 8-9 के बाहरी क्षेत्र में देखा गया था। भालुओं को इन दिनों बाहरी सीमा में लगे क्षेत्र में आने की कोई ठोस वजह सामने नहीं आ रही है। लेकिन जाम (अमरूद)आदि मौसमी फलों के लालच में उनके आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

रेंजर के एल ध्रुव ने कहा कि आसपास के पहाड़ जंगल के भालू होने संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही स्टाफ को तुंरत भेजा जा रहा है। एहतियात के तौर संभावित बाहरी क्षेत्र में वन स्टाफ को समय-समय पर गश्त करने का निर्देश दिया गया है। नगरीय सीमा में भालू दिखने पर लोग सर्तकता बरतते हुए उससे दूरी बनाये रखने, घर से बाहर नहीं निकलने तथा वन विभाग को तुरंत सूचना देने की अपील की जा रही है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button