CG : किराया भंडार में लगी भीषण आग
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित आधुनिक किराया भंडार के गोदाम में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतना भयानक थी कि 15 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी। जहां देर रात तक आग बुझाने में दमकल की गाड़ियां लगी हुई थी। दमकल कि गाड़ियां 50 से ज्यादा फेरे लगाए, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। आग को पूरी शांत करने में लगभग सात घंटा लग गया। रायपुर के फाफाडीह गली नंबर एक में स्थित चांडक कॉम्प्लेक्स के आधुनिक किराया भंडार के गोदाम में आगी लगी थी।
यह पूरी घटना रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। अब तक आग लगने की असल वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आग लगने के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है। आग ने गोदाम के अधिकांश हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।
इसके बाद सभी सामान जलकर राख हो गए। गोदाम में रखे पुराने कबाड़ के सामान भी जलकर खाक हो गया। इससे काफी नुकसान हुआ। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। आग इतनी भयानक थी कि सात गाड़ियां लगे। इसमें से तीन गाड़ियां किनारे को ठंडा करने में लगी हुई थी, ताकि आग न फैले। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।