छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : हेमन्त कुमार जोशी को पी.एच.डी. उपाधि प्राप्त हुई
राजनांदगांव, हेमन्त कुमार जोशी को मानववविज्ञान अध्ययनशाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर (छ.ग.)
से डॉक्टर (पी-.एच.डी.) की उपाधि प्राप्त हुई। हेमन्त कुमार जोशी ने डॉ. जितेन्द्र कुमार प्रेमी, प्रोफेसर व
अध्यक्ष, मानवविज्ञान अध्ययनशाला के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिला के नट जाति के
बीच 13 माह सहभागी अवलोकन करते हुए “नट: छत्तीसगढ़ की एक विमुक्त अनुसूचित जाति का नव-
नृजातिवृतांतात्मक अध्ययन’’ विषय पर पूर्ण करते हुए नट जाति की सामाजिक-सांस्कृतिक, संस्कार, रीति-
रिवाज जनजातियों के समान होना पाया जो अन्य हिन्दू जाति समूह से भिन्न है। इसलिए नट जाति
समूह को अनुसूचित जाति समूह से निकालकर अनुसूचित जनजाति में परिवर्तन करने का सुझाव प्रस्तुत
किया है।