राजनांदगांव : दीपचंद चित्रकला प्रशिक्षक केन्द्र छात्रों द्वारा बनाई गई साधु-सन्तों की रंगोली
- रंगोली में इस बार उद्योगपति रतन टाटा, देखते रह गये दर्शक रंगोली
राजनांदगांव- इस बार दीपावली के पूर्व नरक चैदस की संध्या ओसवाल लाईन में दर्शक देखते रहे रंगोली । लगातार तेरह वर्षों से ओसवाल लाईन में वक्रतुण्ड मित्र मण्डल एवं दीपचंद चित्रकला प्रशिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दीपचंद साहू द्वारा भारत के विख्यात उद्योगपति रतन टाटा जी की रंगोली बनाई गयी, जो कि आकर्षण मुख्य केन्द्र बिन्दु रहा। वहीं उनके छात्रों द्वारा रंगोली में संत प्रेमानंद जी संत सदगुरु जी, मार्डन आर्ट, राजस्थानी रंगोली उकेरी गयी। कार्यक्रम में निर्णायक राजेश स्वर्णकार ने आयोजन समिति एवं कलाकार दीपचंद साहू की कला एवं कार्यों की सराहनीय प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन शांता कोटडिय़ा ने किया। एवं सभी प्रतिभागियों को ओसवाल लाईन के अतिथियों में कैलाश बैद, दिलीय कोटडिया एवं मुख्य अतिथि पूर्व सासंद मधुसूदन यादव द्वारा सम्मानित किया गया। रंगीली प्रतियोगिता में ओसवाल लाईन से प्रथम रिया सोनी, द्वितीय युक्ता शर्मा एवं तृतीय गौरव शर्मा रहे। इसी प्रकार दीपचंद चित्रकला प्रशिक्षण केन्द्र से रंगोली में प्रथम स्थान मेधा पारख, द्वितीय मोनालिका साहू, तृतीय लाविका सिंह राजपूत को प्राप्त हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से प्रथम अशीका देवांगन, द्वितीय हिमानी भूतड़ा, तृतीय अनुज यादव रहे एवं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान युवराज गड़पायल,े द्वितीय लाविका सिंह राजपूत तथा तृतीय अभिनव सोनी को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार सुपर सीनियर वर्ग सॉफ्ट पेस्टल पेंटिंग में प्रथम विजय कुमार सोनकर, द्वितीय प्रवीण यादव तथा विशेष पुरस्कार दीक्षा साहू को प्राप्त हुआ। अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्णायक राजेश स्वर्णकार ने सभी प्रतिभागियों को सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए उज्जवल जीवन की शुभकामनाएँ दी।