CG : डेयरी पर चला बुलडोजर…
बिलासपुर। बिलासपुर से लगे सीपत क्षेत्र के पंधी और खजूरी स्थित सरकारी-प्राइवेट जमीन पर अतिक्रमण कर डेयरी बना लिया था। जिस पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बुलडोजर चला दिया। इस दौरान सरकारी और प्राइवेट जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। दरअसल, यहां सड़क किनारे स्थित सरकारी जमीन पर पाटलीपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास और नरेन्द्र दास ने कब्जा कर लिया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने एसडीएम अमित सिन्हा को रिकार्ड दुरुस्त करने का आदेश दया। कलेक्टर ने सरकारी और प्राइवेट जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश दिए।
जिला प्रशासन के अफसरों के आदेश पर सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने सरकारी जमीन के साथ ही निजी जमीन का सीमांकन कराया। जिसके बाद अवैध रूप से बनाए गए बाउंड्रीवाल सहित अन्य निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। इसके साथ ही जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।
अफसरों ने बताया कि, कोरोना काल के काल दौरान पंधी-खजुरी स्थित सड़क से लगी सरकारी जमीन पर पाटलीपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दास और नरेन्द्र दास के खाते में चढ़ गया। जिसके बाद उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा जमा लिया। शिकायत के बाद कलेक्टर आदेश पर सुनवाई कर मस्तूरी एसडीएम अमित सिन्हा ने सरकारी जमीन को शासन के खाते में चढ़ाने का आदेश दिया।