राजनांदगांव : किसानों की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेकने वालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करें– कोमल सिंह राजपूत
राजनांदगांव, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत में कहा कि कथित किसान नेता अन्नदाता किसानों को गलत और भ्रामक जानकारी देकर सरकार के खिलाफ बरगलाने के कुत्सित प्रयास कर रहे है।
श्री राजपूत ने कहा कि किसान नेता अपनी राजनीति को चमकाने के लिए किसानों को गलत तरीके से भड़का रहे हैं । अन्नदाता किसानों के पसीने और परिश्रम का सम्मान करने वाली भारतीय जनता पार्टी ही देश की पहली ऐसी सरकार है जो किसानों के धान को 3100 रुपए में एवं पूरे 21क्विंटल प्रति एकड़ खरीदती है,उन्होंने जोर देकर कहा कि आजादी के 55 वर्षों के बाद डॉक्टर रमन सिंह की सरकार ने 0% ब्याज में ऋण देकर किसानों को ब्याज से मुक्ति दिलाने का कार्य किया ,और खाद,बीज में सब्सिडी लगातार देते हुए किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का लगातार प्रयास कर रही है।कृषि यंत्रों में सब्सिडी के साथ साथ किसानों के सम्मान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक छोटे से छोटे किसान के खाते में सीधे ही किसान सम्मान निधि के रूप में 6000 रुपए वार्षिक भेजने का कार्य भाजपा की सरकार कर रही है।
कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान अभी भूले नहीं है कि भूपेश बघेल की सरकार किसानों के धान के पैसे को देने के लिए चार किस्तों में बैंक में लाइन लगा कर किसानों को परेशान करने का कार्य करती थी। किसानों को अमानक बर्मी कम्पोस्ट खाद के नाम पर जबरदस्ती मिट्टी मिली हुई खाद थमाई जाती थी,गिरदावरी के नाम पर किसानों की खेती का रकबा घटाया जाता था।
राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के शासन में आंदोलन करने पर किसानों पर लाठी बरसाई गई तब ये कांग्रेसी नेता के मुंह क्यों बंद थे, क्या ये गहरी नींद में थे।
किसान नेता कोमल सिंह राजपूत ने अन्नदाता किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि किसान किसी के बहकावे में न आये।
किसान हितैषी भाजपा सरकार के किसान कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपनी कृषि को लाभकारी बनाए, उन्होंने आगे कहा कि जमीन में जल का स्तर घटते जा रहा है, इसलिए भविष्य को ध्यान में रख कर गंभीरता पूर्वक विचार करे, और रबी सीजन में धान के बदले दलहन,तिलहन एवं उद्यानिकी फसलों का उत्पादन लेकर फसल चक्र परिवर्तन से जमीन को उर्वरा शक्ति को बनाए रखे।