CG : महासमुंद में तनाव, आपस में भिड़े दो समाज के लोग
महासमुंद। जिले में ग्राम लाफिनखुर्द में जमीन को लेकर दो समाजों के लोगों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि राजस्व न्यायालय में केस पेंडिंग होने के बावजूद सतनामी समाज ने उक्त भूमि पर जैतखंभ स्थापित कर दिया। बुधवार सुबह से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। विवाद की स्थिति से निपटने सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात किया है।
जानकारी अनुसार महासमुंद जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत लाफि नखुर्द में आदिवासी बिसराम की लगानी भूमि है। इस भूमि के नक्शे को छोटा कर कुछ हिस्सा राजस्व विभाग की बंदोबस्त त्रुटि अथवा लापरवाही से घास जमीन में शामिल कर दिया गया है। आदिवासी बिसराम ध्रुव ने साल 2024-25 में तहसीलदार न्यायालय में मामले की शिकायत की। केस अभी पेंडिंग है। इसी विवादित जमीन पर सतनामी समाज ने कल जैतखंभ स्थापित किया है।
आदिवासी समाज का कहना है कि बिसराम ध्रुव की जमीन का हिस्सा बंदोबस्त लापरवाही के कारण घास जमीन में चली गई थी। आरआई, पटवारी के समझाने के बावजूद उसी हिस्से में सतनामी समाज ने मंगलवार की सुबह जैतखंभ स्थापित कर दिया। जिससे दोनों समाज में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।