advertisement
छत्तीसगढ़धमतरी जिला

CG : कार और बाइक से गांजा सप्लाई करते 4 तस्कर गिरफ्तार, 3 लाख का माल जब्त

धमतरी। कार और बाइक से गांजा सप्लाई करते 4 तस्कर गिरफ्तार किए गए है। चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो संदिग्ध व्यक्ति एक लाल रंग के टीव्हीएस राइडर स्पोटर्स मोटर सायकल बिना नंबर प्लेट वाले में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते हुये ग्राम मौरीकला की ओर से ग्राम कोड़ेबोड़े की ओर आ रहे है, मुखबिर की सूचना पर तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु स्टॉफ रवाना किया जहाँ ग्राम आलेखुंटा के पास आने जाने वालो वाहन पर निगाह रखा जा रहा था, कुछ देर बाद मुखबिर के बताये अनुसार एक लाल रंग की स्पोटर्स मोटर सायकल में दो व्यक्ति आलेखुंटा की ओर से आते हुये दिखाई दिये, उक्त मोटर सायकल को स्टॉफ की मदद से रोका गया। मोटर सायकल में दो व्यक्ति मिले,दोनो व्यक्ति मो.सा. में दो प्लास्टिक बोरी रखे हुये थे, दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम बलराम चन्द्राकर एंव विक्रम बघेल निवासी ग्राम अण्डा थाना अण्डा जिला दुर्ग का रहने वाले बताये जिन्हें बोरी में रखे समान के संबंध में पूछने पर बोरी में गांजा होना स्वीकार करने पर उक्त उपस्थित गवाहों के समक्ष संदेही वलराम चन्द्राकर एंव विक्रम बघेल की तलाशी व बलराम व विकम बघेल के संयुक्त कब्जे के दो प्लास्टिक बोरीयों की तलाशी लिया गया, दोनो बोरियों में भूरे रंग का गांजे जैसा पदार्थ भरा हुआ मिला, थोड़ा थोड़ा निकालकर आपस मे मिलाकर रगडकर, चखकर, सुंघकर देखा गया।

जो मादक पदार्थ जैसे गांजा होना पाये जाने पर संदेही बलराम चन्द्रकार एंव विकम बघेल को मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पूछताछ करने पर उक्त दोनो संदेहीगणों के द्वारा उड़ीसा से गांजा लाना व भण्डारा महाराष्ट्र निवासी अनिल कुमार ठाकरे एंव उसके साथी मयंक यादव को देने ले जाना बताते हुये अनिल कुमार ठाकरे एंव उसका साथी मयंक यादव पुराना धमतरी रोड में अभनपुर व कचना के बीच ढाबे के पास इंतजार करना बताने पर पर मौके से तत्काल पुलिस की टीम रवाना किया गया। एवं संदेही बलराम चन्द्राकर एवं विकम बघेल के संयुक्त कब्जे से बरामद समरस शुदा मादक पदार्थ जैसे गांजा को 02 नग प्लास्टिक बोरियों मे तौलने पर पहले बोरी में 11 किलो ग्राम एवं दूसरे बोरी में 17 किलो ग्राम कुल जुमला 28 किलोग्राम मादक पदार्थ जैसे गांजा होना पाया गया।

कुल जुमला 28 किलोग्राम गांजा कीमती करीबन 280000/- रूपये एवं एक लाल रंग का टीव्हीएस राइडर मो.सा बिना नंबर प्लेट का कीमती करीबन 80000/- रूपये नगदी रकम 300/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। कुछ देर बाद पूर्व में कचना गयी पुलिस टीम मौके पर संदेही अनिल कुमार ठाकरे एंव मयंक यादव को साथ लेकर मौका आलेखुंटा तिराहा ग्राम कोड़ेबोड़ उपस्थित आने पर संदेही अनिल कुमार ठाकरे एंव मयंक यादव से पूछताछ करने पर भण्डारा महाराष्ट्र से गांजा लेने आना स्वीकार करने पर गवाहों के समक्ष जामा तलाशी लिया जाकर दो नग स्मार्ट फोन कीमती करीबन 15000/- रूपये व अपराध में प्रयुक्त वाहन कार फोर्ड फिगो क्र. एमएच 02 सीडब्लू 2097 कीमती करीबन 800000/- रूपये को जप्त कर आरोपीगण बलराम चन्द्राकर पिता नंद कुमार चन्द्राकर उम्र 36 वर्ष, विकम बघेल पिता कमल बघेल उम्र 24 वर्ष, दोनो निवासी ग्राम अण्डा थाना अण्डा जिला दुर्ग का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट एंव आरोपी अनिल कुमार ठाकरे पिता फुलचंद ठाकरे उम्र 42 वर्ष निवासी अंबागढ़ थाना आदडगांव जिला भण्डारा महाराष्ट्र एंव मयंक यादव पिता मन्नु यादव उम्र 20 वर्ष निवासी वर्टी थाना वर्ती जिला भण्डारा महाराष्ट्र का कृत्य अपराध नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर चौकी बिरेझर में धारा 20 (ख), 29 नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

नाम आरोपी

(01) विकम बघेल पिता कमल सिंग बघेल उम्र 24 वर्ष

(02)-बलराम चन्द्राकर पिता नंद कुमार चन्द्राकर उम्र 36 वर्ष दोनों साकिनान ग्राम अण्डा थाना अण्डा जिला दुर्ग (छ०ग०)

(03) अनिल कुमार ठाकरे पिता फूलचन्द ठाकरे उम्र 42 वर्ष साकिन अम्बागढ़ थाना आदडगांव जिला भंडारा महाराष्ट्र,

(04) मयंक यादव पिता मन्नु यादव उम्र 20 वर्ष साकिन वर्टी थाना वर्ती जिला भंडारा महाराष्ट्र।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button