advertisement
प्रदेशराजनांदगांव जिला

ये सुविधाए रहेगी बंद, जो दुकाने खुलेंगी उन्हें बरतनी होगी ये सावधानियां , देखे सूची

राजनांदगाव। लॉकडाउन के दौरान बंद रखें जाने वाले शॉप – ज्वेलर्स, कपड़ा, प्रिटिंग प्रेस, स्टेशनरी, पान दुकानें, रेस्टोरेंट, स्पोर्ट्स, चौपाटी, टेन्ट हाउस, सेलून, ब्यूटी पार्लर, फेंसी गिफ्ट कार्नर, तम्बाकू जर्दा की दूकाने, बर्तन दूकान, जूता – चप्पल की दूकान, मॉल, टाकिज, ठेला में घूमकर बेचने वाले चाट-गुपचुप ठेला, चाउमिन इत्यादि ठेला।

  • बिग बाजार, माल, डी-मार्ट
  • ट्रांस्पोर्ट के शोरूम, साईकिल दुकान, जूस कार्नर, घड़ी दुकान, फर्नीचर दुकान
  • फोटोकापी सेन्टर, फोटो स्टूडियो, कोल्ड्रिंक शॉप, कबाड़ी, कार श्रृंगार, पिज्जा शॉप, प्रापटी
    डीलर, गन्ना रस, आईस्क्रीम, टेलर्स दुकान, बैग शॉप, बैण्ड-बाजा, डी.जे., प्लाईवूड,
    ड्राईक्लीनर्स, आकर आलमारी व स्टील फेब्रीकेटर्स,

उपरोक्त के अलावा जो दुकाने खुलेंगी उनमें निम्नानुसार सावधानियां बरतना आवश्यक होगा

प्रत्येक दुकान के सामने हैण्डवाशिंग + लिक्विड साबुन + सेनीटाईजर रखा जावेगा।
सभी दुकान के संचालक मास्क, ग्लब्स व सेनिटाईजर का नियमित इस्तेमाल करेंगे।
सर्दी, खासी, बुखार से पीड़ित दुकानदार/ग्राहक बाहर नहीं आएंगे।
दुकानदार/ ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा ।

Ro No. 13121/ 6 Ro No. 13119/ 8
Ro No. 13121/ 6
Ro No. 13119/ 8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button