छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : खड़गांव में दिखा हाथी, ग्रामीणों को अलर्ट किया
राजनांदगांव | खड़गांव इलाके के ग्राम बोरिया में ग्रामीणों ने हाथी को घूमता देखा है। हालांकि ग्रामीणों ने सिर्फ एक हाथी को देखा है। आशंका है कि हाथी का दल भी आसपास हो सकता है। इसके बाद गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।
बोरिया के ग्रामीणों ने हाथी देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी है। वन अमला क्षेत्र में पहुंचा। हाथी की निगरानी की जा रही है। वहीं ग्रामीणों को हाथी देखकर शोर नहीं मचाने, हाथी को नहीं छेड़ने की समझाइश दी गई है। आसपास के गांवों में भी मुनादी कराई गई है। वन अमले ने यह भी आशंका जाहिर की है कि हाथी दल से बिछड़ गया हो। ऐसे में हाथी और भी आक्रामक हो जाता है।