राजनांदगांव : तीन नवंबर को हवन-पूजन कर भाईदूज मनाएगा कायस्थ समाज
राजनांदगांव, स्थानीय जमात पारा स्थित भगवान चित्रगुप्त मंदिर परिसर में 27 अक्टूबर को ओमप्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कायस्थ समाज की मासिक मीटिंग हुई। इसमें समाजहित को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। समाज के सचिव राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में समाज के वरिष्ठ संरक्षक, पदाधिकारी तथा विशेष आमंत्रित सदस्यों ने निर्णय लिया कि कायस्थ समाज का सबसे विशिष्ट त्यौहार यानि भाईदूज महापर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। हिन्दू तिथि के अनुसार यम द्वितीया का यह पर्व 3 नवंबर को शाम 4 बजे भगवान चित्रगुप्त मंदिर परिसर में विद्वान पुरोहितों के द्वारा हवन-पूजन कराया जाएगा।
इसके बाद छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव का सामाजिक सम्मान किया जाएगा। इसी क्रम में संध्या भगवान चित्रगुप्त की महाआरती के बाद भोग व महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। बैठक में समाज द्वारा सर्वसम्मति से अन्य फैसले लिए गए जिसमें कायस्थ सभा राजनांदगांव के वित्तीय लेन-देन के लिए संचालित बैंक अकाउंट को पुनः सक्रिय करते हुए लेन-देन का निस्तारण किया जाएगा।
बैंक अकाउंट के हस्तांतरण की कार्यवाही वरिष्ठ संरक्षक सुरेंद्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ संरक्षक कृष्णा गुरुजी, वरिष्ठ संरक्षक सुरेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ संरक्षक रोहणी कांत श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, आदेश श्रीवास्तव, गणेश लाल श्रीवास्तव, कर्ण कांत श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ. रत्नेश श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।