राजनांदगांव : रंजिश में मारपीट का मामला, गौरीनगर निवासी ने पुलिस को दी शिकायत
राजनांदगांव के गौरीनगर अचानकनगर अटल आवास निवासी गुडवा मेश्राम ने चौकी चिखली में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 28 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे वह अपने घर पर परिवार के साथ भोजन कर रहे थे, तभी अचानक दरवाजे पर किसी चीज़ के फेंके जाने की आवाज़ आई। बाहर आकर देखा तो अंकित जन अपने साथी गनी और आफिज के साथ अश्लील गालियां देते हुए वहां खड़ा था। गुडवा मेश्राम के मना करने पर तीनों ने रंजिश के कारण उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि अंकित ने बांस के डंडे से उनके सिर, पीठ और हाथ पर चोट पहुंचाई, जबकि गनी और आफिज ने हाथ-मुक्कों से हमला किया।
शिकायत में यह भी बताया गया है कि घटना के दौरान उनकी मां शारदा बाई और भांजी रोशनी उर्फ सोना ने बीच-बचाव किया, पर आरोपियों ने उन पर भी गालियां दी और रोशनी का बाल खींचा। गुडवा ने आरोप लगाया कि इस हमले से उनके शरीर में गंभीर दर्द है और मानसिक रूप से भी आघात पहुंचा है। पुलिस ने शिकायत पर धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।