CG : मुखबधिर बच्चे को बांटे कपड़े, मिठाई और पटाखे, 150 से ज्यादा लोगों को दिए पैकेट
रायगढ़, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कार्डिनल रोटी बैंक की टीम दीपावली पर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने ‘मुस्कान वाली दीपावली’ अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें छोटी दीपावली के दिन मुकबधिर बच्चों और वृद्धजनों को मिठाई, पटाखे और कपड़े बांटे गए। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी नजर आई।
मंगलवार सुबह कार्डिनल रोटी बैंक संस्था के सदस्य कोसमनारा स्थित मुखबधिर बच्चों के आश्रम पहुंचे। जहां टीम को देखकर बच्चे उत्साहित हो गए। टीम ने यहां पटाखे और कपड़े बांटने के बाद कबीर चौक स्थित आशा विद्य आश्रम पहुंची। यहां बुर्जुगों का आर्शीवाद लेकर मिठाई और अन्य सामान दिए गए, ताकि उनकी भी दीपावली मन सके।
चौक चौराहों पर भी बांटे पैकेट
दोपहर के समय कार्डिनल रोटी बैंक संस्था के द्वारा चक्रधर नगर चौक, रेलवे स्टेशन के बाहर व अन्य चौक चौराहों पर भी उन बच्चों को पटाखा, चाॅकलेट और बिस्कुट का पैकेट बांटा गया, जो इन्हें लेने के लिए सक्षम नहीं थे। ऐसे में इन पटाखों को पाकर बच्चों के चेहरे पर अलग ही चमक आ गई।
चौक चौराहों पर भी बच्चों को पटाखा और पैकेट दिए गए
बड़ी दीपावली में यहां पहुंचेंगे
संस्था के सदस्यों ने बताया कि यह दो दिवसीय अभियान है, जिसमें गुरुवार को बड़ी दिवाली के दिन पहाड़ मंदिर रोड स्थित वृद्धाश्रम और नीलांचल बाल आश्रम में जाकर इस अभियान के तहत पटाखे, कपड़े और मिठाई बांटी जाएगी। संस्था के सदस्यों ने बताया कि इस अभियान की तैयारी करीब एक महीने से की जाती है।
चार साल से चला रहे अभियान
कार्डिनल रोटी बैंक संस्था के अध्यक्ष अरुण उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को करीब 150 विशेष बच्चों और वृद्धों को पटाखे, कपड़े और मिठाइयां बांटी गईं, जबकि गुरुवार को करीब 150 लोगों को इस अभियान के तहत पैकेट दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पिछले करीब चार वर्षों से हर घर मुस्कान वाली दिवाली अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए परिवार के सदस्यों, परिचितों, मित्रों व समाज के अन्य लोगों से सहयोग लिया जाता है और इन बच्चों और वृद्धों को यह देकर उन्हें काफी खुशी मिलती है।