छत्तीसगढ़धमतरी जिला
CG : परीक्षा पास कर तीन आरक्षक बने एसआई
धमतरी। पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा धमतरी जिले के में पदस्थ तीन आरक्षक को उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर के पद पर चयन होने पर पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा दिपावली की बधाई के साथ साथ चयन हुए तीनों आरक्षकों को उज्ववल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा,उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव, निरीक्षक (एम) अखिलेश शुक्ला, प्रआर.डिगेश शर्मा, आर.राजकुमार शुक्ला सहित सभी ने चयनित आरक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दिये।
इन आरक्षकों का हुआ चयन
(01) भूपेश कुमार वर्मा – उप निरीक्षक
(02) जय प्रकाश कोर्राम- उप निरीक्षक
(03) सागर मिश्रा