राजनांदगांव | स्थानीय अग्रहरि भवन के सभागार में हुए चुनाव में अग्रहरि वैश्य समाज के अध्यक्ष पद के लिए प्रभात गुप्ता राजा निर्विरोध निर्वाचित हुए। युवा संगठन अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर सुबोध गुप्ता को चुना गया। प्रभात गुप्ता अग्रहरि भवन के वंश परंपरागत ट्रस्टी, युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष तथा लगातार समाज में सक्रिय रहने वाले, नगर निगम राजनांदगांव में पूर्व एल्डरमैन और विभिन्न संस्थाओं के साथ-साथ गायत्री परिवार से भी जुड़े हुए हैं। चुनाव का सफल संचालन अरुण गुप्ता अधिवक्ता ने किया। प्रभात गुप्ता ने नई कार्यकारिणी घोषित की, जिसमें संरक्षक अजय कुमार, श्याम चरण, रमेश कुमार, राजेश कुमार, राम किशोर, गौरी शंकर, नवीन कुमार और मनोज कुमार, मार्गदर्शक मंडल में राकेश कुमार, सतीष कुमार, श्रीकांत, राधे श्याम और अशोक कुमार, सलाहकार सुरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, उपाध्यक्ष प्रबोध कुमार, प्रज्ज्वल और गीतेश को बनाया गया।

0 86 1 minute read