CG : डूबे युवक का शव तालाब से बरामद
दुर्ग। पुलगांव थाना के अंजोरा चोकी अंतर्गत रानीसागर तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक दलदल वाली जगह में फंसकर बचाव बचाव चिल्ला रहा, लेकिन अंधेरा हो जाने से उसे कोई बचाने नहीं पहुंचा। सुबह SDRF की टीम ने उसकी लाश को खोजकर बाहर निकाला। अंजोरा चौकी प्रभारी रामनारायण सिंह ध्रुव ने बताया कि शनिवार शाम 6.30 बजे के करीब अंजोरा के कुछ लोगों ने फोन किया था। उन्होंने बताया कि रानी सागर तालाब में एक युवक डूब रहा है। वो बचाव बचाव चिल्ला रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक काफी अंधेरा हो जाने से पुलिस युवक तक नहीं पहुंच पाई। युवक अपनी जान बचाने की गुहार लगाते हुए वहीं मर गया। पुलिस ने दुर्ग एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह को फोन करके सूचना दी।
एसडीआरएफ की टीम रात होने से नहीं गई। रविवार सुबह तड़के SDRF की टीम वहां पहुंची। टीम तालाब में उतरी और काफी खोजबीन के बाद एक युवक के शव को तालाब के अंदर से बाहर निकाला। शव को बाहर निकालने के बाद जब उसकी पहचान नहीं हुई तो पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।