CG : रायपुर दक्षिण उपचुनाव…57 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन:सरकारी कर्मचारियों के लिए अवकाश के आदेश; वोटिंग के दिन स्कूलों में रहेगी छुट्टी
रायपुर दक्षिण विधानसभा में वोटिंग के दिन छुट्टी का ऐलान किया गया है। 13 नवंबर को मतदान होगा। इस दिन रायपुर दक्षिण इलाके के स्कूल बंद रहेंगे। अधिकांश स्कूलों में ही पोलिंग बूथ बनाए जाते हैं। जिला प्रशासन ने कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर भी आदेश जारी किया है।
रायपुर दक्षिण में कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 13 नवंबर 2024 को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51 के मतदान के दिन कर्मचारियों को अवकाश मंजूर किया गया है। ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51-रायपुर नगर दक्षिण के मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हैं, उनकी छुट्टी रहेगी।
57 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
रायपुर दक्षिण सीट के उप चुनाव में शुक्रवार के नामांकन की आखिरी तारीख रही। दिन भर में 46 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए। कुल 57 नामांकन दाखिल हुए। 57 लोग मैदान में है। अब जो नामांकन पत्र मिले हैं, उनकी छंटाई 28 अक्टूबर को होगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।
1 नवंबर को भी रहेगी छुट्टी
1 नवंबर को भी पूरे प्रदेश में सरकारी अवकाश की घोषणा हुई है। 1 नवंबर 2000 को ही छत्तीसगढ़ प्रदेश की स्थापना हुई थी। इस दिन प्रदेशभर में साय सरकार कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित करेगी। नवा रायपुर में भी बड़े समारोह की तैयारियां भी की जा रही हैं। इस दिन भी छुट्टी रहेगी। सरकारी फरमान में कहा गया है कि यह स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय, उपकोषालय और अन्य वित्तीय संस्थान के लिए लागू नहीं होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने ये आदेश प्रदेश के हर जिले में भेजा है।
स्कूलों की छुटि्टयां भी घोषित
हाल ही में स्कूलों में अवकाश को लेकर भी आदेश जारी किया गया था। छत्तीसगढ़ में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए छुट्टियों की घोषणा की गई है। स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में इस सत्र में कुल 64 दिन की छुट्टियां दी गई हैं।
आदेश के मुताबिक छुट्टियों की लिस्ट में पहले दशहरा अवकाश है, जिसमें 6 दिन छुट्टी है। इसके अलावा दीपावली और शीतकालीन अवकाश भी 6-6 दिन का होगा। वहीं ग्रीष्मकालीन अवकाश कुल 46 दिन का रखा गया है।