CG : ड्रग्स सप्लायर गिरोह का सरगना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर – इंस्टा पर इसके 1 लाख फॉलोअर्स, बिलासपुर में इन्फ्लुएंसर समेत 2 अरेस्ट, 42 लाख का माल जब्त
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कार, मोबाइल सहित 42 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी शामिल है और वह गिरोह का सरगना है।
पुलिस ने बताया कि विक्रांत सरकार के सोशल मीडिया पर उसके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह रायपुर का रहने वाला है। प्रतिबंधित दवाइयों के इस अवैध कारोबार में मेडिकल व्यवसायी भी शामिल हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
रायपुर से नशे सामानों की होती है सप्लाई।
2 लड़कियां पकड़ी गईं, फिर सरगना तक पहुंची पुलिस
SP रजनेश सिंह ने बताया कि, सिविल लाइन थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 26 सितंबर को जरहाभाटा के मिनी बस्ती निवासी कल्पना कुर्रे और एक नाबालिग को पकड़ा था। दोनों प्रतिबंधित दवाएं बेच रहे थे। आरोपियों के पास से 896 नशीली गोलियां बरामद हुईं।
इसी तरह 22 अक्टूबर को पुलिस ने जरहाभाटा की ही सृष्टि कुर्रे को गिरफ्तार किया। उसके पास से 150 प्रतिबंधित टैबलेट और इंजेक्शन जब्त किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे विक्रांत सरकार और रविशंकर मरकाम से ऑर्डर कर पार्सल के जरिए इन प्रतिबंधित दवाओं को मंगवाते थे।
बिलासपुर आते समय पकड़ा गया विक्रांत
पुलिस जांच में पता चला कि विक्रांत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोड्यूसर और DJ भी चलाता है। उसके नाम पर फैन पेज बना है। उसने फार्मेसी की डिग्री भी ली है, जिसके नाम से वह थोक में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां मंगाता था।
इसके बाद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटा कर दोनों आरोपियों विक्रांत और रविशंकर की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बिलासपुर आ रहे हैं। इस पर उनको पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों को धर दबोचा।
पुलिस ने आरोपियों की कार से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन और टैबलेट बरामद किया है। साथ ही उनकी इलेक्ट्रॉनिक कार और दो मोबाइल को भी जब्त किया है।
एसपी बोले- एंड-टू-एंड होगी कार्रवाई
एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले में शामिल लोगों की फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन कर नशे के कारोबार से अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की जानकारी जुटा कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
…………………………….
छत्तीसगढ़ में नशीली दवा से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
दुर्ग पुलिस बनी नशे की खरीदार…ऑनलाइन मंगाई नशीली दवा: कोरबा और बिहार के 4 सप्लायर को पकड़ा, आरोपी किराए पर चलाते थे खाता
छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने 4 ड्रग सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। बिहार से अवैध ड्रग कारोबार में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग ऑनलाइन दवाइयां मंगवाकर सप्लाई करते थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं मास्टरमाइंड फरार है।