CG : आरक्षक भर्ती:एक पद के लिए 117 दावेदार, 16 से होगा फिजिकल टेस्ट
रायपुर, आरक्षक भर्ती के लिए दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होगी। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ की ओर से सूचना जारी की गई है। जिला पुलिस बल में 5967 पदों पर आरक्षक संवर्ग में सिपाही, ड्राइवर और ट्रेडमैन की सीधी भर्ती होगी। इसके लिए पिछले साल अक्टूबर में विज्ञापन जारी हुआ था। आवेदन 1 जनवरी से 6 मार्च तक मंगाए गए थे। करीब 7 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। यानी एक पद के लिए 117 दावेदार हैं।
अब भर्ती के प्रथम चरण के तहत दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर एवं कोंडागांव में निर्धारित परीक्षा स्थलों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर 4 नवंबर को जारी होंगे।
दस्तावेजों की जांच के बाद होगी शारीरिक नापजोख
आरक्षक जीडी के लिए मिले आवेदनों के आधार पर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 16 नवंबर से शुरू होगी। इसके बाद शारीरिक नापजोख, शारीरिक दक्षता परीक्षण जैसे-ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, 100 मीटर- 800 मीटर दौड़ होगी। इनके अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसके बाद फिर इंटरव्यू भी होगा।