advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : चोरी के माल खरीदने वालों को रायपुर पुलिस ने पकड़ा

रायपुर। चोरी की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर जिले के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।

इसी कड़ी में छ.ग. राज्य हाथकरघा विकास एवं विपरण सहकारी संघ मर्या. रायपुर के बिक्री प्रबंधक एवं हाथकरघा संघ के केन्द्रीय गोदाम भनपुरी धागा गोदाम प्रभारी राजाराम देवांगन द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि हाथकरघा संघ से प्रदेश के 19 जिलों के 324 बुनकर सहकारी समितियों के माध्यम से बुनकर वस्त्र उत्पादन का कार्य करते हैं। उक्त समितियों को गोदाम से वस्त्र उत्पादन हेतु धागा प्रदाय किया जाता है। गोदाम के कार्य संपादन के लिए कलेक्टर दर पर श्रमिक कार्यरत है। उक्त गोदाम में कार्यरत कुछ श्रमिकों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि गोदाम में कार्यरत श्रमिक मिथलेश श्रीवास द्वारा बिना इनके जानकारी के दिनांक 22 जून 2024 को गोदाम बंद होने के पश्चात लगभग रात्रि 7.30 बजे के आस-पास धागा गोदाम खोलकर दो छोटे वाहनों में धागा लोडिंग कर बाहर से मजदूर लाकर धागा की चोरी की गई है।

उक्त सूचना के उपरांत प्रार्थी द्वारा गोदाम में रखे पी.सी धागो के स्टॉक का मिलान किया गया जिसमें प्राथमिक रूप से 9600 किलो ग्राम लगभग राशि 25 लाख रूपये का धागा कम पाया गया कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 813/24 धारा 457,380 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी मिथलेश श्रीवास के निवास स्थान पर जाकर पता साजी किया गया जो फरार है। चोरी गये सामान को खरीदने वाले संदेही आरोपी संजय कुमार देवांगन से आरोपी मिथलेश श्रीवास से 16 बण्डल पीसी धागा वजनी 960 किग्रा० किमत 2,49,600 रू० यह जानते हुए कि आरोपी मिथिलेश श्रीवास ने चोरी करके लाया है उससे कम किमत में मिलने पर क्रय करके अपने गोडाउन में छिपाकर रखने पर बरामद किया गया एवं आरोपी जितेन्द्र कुमार देवांगन से पूछताछ करने पर आरोपी मिथिलेश श्रीवास से लगभग दो माह पहले पीसी० धागा 47 बंडल कुल कीमत लगभग 9,31,200 रू को मात्र एक लाख रूपये में यह जानते हुए कि उक्त माल चोरी का है, क्रय करने पर बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 63 बण्डल पीसी० धागा जुमला किमत 11,80,800 रु० का माल आरोपियों से बरामद हुआ। प्रकरण के मुख्य आरोपी मिथलेश श्रीवास फरार है, जिसकी पता साजी जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

01. संजय कुमार देवांगन पिता मोहनलाल देवांगन उम्र 32 वर्ष ग्राम पोस्ट मिस्दा थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा।

02. जितेन्द्र कुमार देवांगन पिता स्व०चौतराम देवांगन उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट कैरा थाना नवागढ जिला जांजगीर चांपा।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button