advertisement
छत्तीसगढ़बेमेतरा जिला

CG : इंडियन बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

बेमेतरा शहर के इंडियन बैंक एटीएम को लूटने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खासबात यह है कि बैंक के ब्रांच मैनेजर को एटीएम निगरानी सेंटर CMS मुंबई ( महाराष्ट्र) से कल रात करीब 2.05 फोन कर बताया गया कि एटीएम मशीन में छेड़छाड़ किया जा रहा है। इसके बाद ब्रांच मैनेजर तत्काल एटीएम के पास गए, जहां एटीएम के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा था। 

ब्रांच मैनेजर हामिद अहमद ने बताया कि एटीएम में लगे शटर बंद था। एटीएम के अंदर से तोड़-फोड़ की आवाज आ रही थी। उन्होंने एटीएम के लोहे के शटर को बाहर से बंद कर दिया। उसी समय पुलिस की टीम आई,जिनके सहयोग से एटीएम के दरवाजा खोले तो एटीएम के अंदर एक व्यक्ति था, जो जैकेट पहना हुआ व सिर में हेलमेट लगाया था। चेहरा को लाल रंग के कपड़ा से ढका हुआ था। ये अपने साथ एक थैला में पेंचिस, कटर व साथ में लोहे का सब्बल रखा हुआ था। इससे नाम पूछने पर अपना नाम राजू सिंह राजपूत पिता पंचराम राजपूत उम्र 39निवासी कुर्मीपारा बेमेतरा का बताया। साथ ही स्कूटी क्रमांक CG 10 AR-5711 ये यहां आकर एटीएम में चोरी करने की बात कही। एटीएम मशीन के ऊपर भाग को तोड़कर निकाल दिया था। मशीन में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया है। एटीएम में लाखों रुपए था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी राजू सिंह राजपूत के खिलाफ धारा 305(e), 324, 331(4), 62 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

चोर उखाड़ कर ले गए थे एटीएम मशीन 
इसी तरह अगस्त माह में भी अज्ञात चोर ने एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए थे। इस मामले में अब तक आरोपी पकड़े नहीं गए है। यह मामला जिले के ग्राम जेवरा स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग का था। अज्ञात आरोपी ने कटर के माध्यम से मशीन के आसपास कटाई की, फिर मशीन को निकालकर ले उड़े थे। हालांकि, मामले में बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। अभी भी जांच चल रही है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button